Logo
UP Police Constable Exam City Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए भर्ती बोर्ड कल यानी 16 अगस्त को एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा।

UP Police Constable Exam City Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल भर्ती री- एग्जाम का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त को होगा। ऐसे में अभ्यर्थी को सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड का इंतजार है। उम्मीदवार अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

16 अगस्त को जारी होगा सिटी स्लिप
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 15 अगस्त को एक विज्ञप्ति जारी करके बताया कि कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा जनपद / नगर की सूचना का लिंक भर्ती बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर 16 अगस्त 2024 को शाम 5:00 बजे प्रदर्शित किया जायेगा। (UP Police Constable Exam City Date)

इसके साथ ही बोर्ड ने अभ्यर्थी को बताया है कि कि यह कांस्टेबल भर्ती री- एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र नहीं है। ये सिर्फ अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जनपद के आंवटन के लिए एक अग्रिम सूचना है, जहां परीक्षा केन्द्र स्थित होगा।

कब आएगा एडमिट कार्ड
आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) अभ्यर्थी की परीक्षा हेतु निर्धारित तिथि के 03 दिवस पूर्व को बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर निर्गत किया जाएगा। एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश के लिए अनिवार्य होता है, इसलिए इसे समय रहते डाउनलोड कर लेना जरूरी है।

23 अगस्त से शुरू होगी परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 67 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को किया जायेगा। प्रतिदिन परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी।

कुल 60,244 पदों पर होगी भर्ती
यूपी पुलिस कांस्टेबल की 60,244 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें जनरल वर्ग के लिए 24,102, ईडब्ल्यूएस के लिए 6024, ओबीसी वर्ग के लिए 16,264, अनुसूचित जाति के लिए 12,650 और अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 पद शामिल हैं। 

सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?

  • उम्मीदवारों को यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाकर "UP Police Constable Exam City Slip 2024" लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट करें।
  • इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।
5379487