Logo
UP Police Constable Exam 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में एक नया अपडेट आया है। भर्ती बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटा हुआ है। हाल ही में बोर्ड ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर परीक्षा केंद्र की जानकारी ली थी।

UP Police Constable Exam 2023: यूपी पुलिस में 60,244 पदों पर होने वाली कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड का अनुमान है कि 31 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में भाग ले सकते है। परीक्षा के लिए प्रदेश भर में करीब 6500 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने जोन वाइज 4,844 परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी की है।

लखनऊ में सबसे ज्यादा 4 लाख अभ्यर्थी
कांस्टेबल भर्ती के लिए सबसे अधिक 832 परीक्षा केंद्र लखनऊ जोन में होंगे। जहां करीब 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। वहीं बरेली जोन में 741 परीक्षा केंद्र, गोरखपुर जोन में 699 परीक्षा केंद्र, वाराणसी जोन में 647 परीक्षा केंद्र, आगरा जोन में 540 परीक्षा केंद्र, कानपुर जोन में 527 परीक्षा केंद्र, मेरठ जोन में  464 परीक्षा केंद्र और प्रयागराज जोन में 394 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं।

यूपी पुलिस भर्ती की कब होगी परीक्षा
यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) की डेट पर बड़ी अपडेट सामने आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 18 फरवरी 2024 को आयोजित हो सकती है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अध्यक्ष रेणुका मिश्र ने परीक्षा केंद्रों को लेकर हाल ही में जिलाधिकारियों को पत्र लिखा था। इस पत्र में लिखा था कि परीक्षा केंद्रों की दिनांक 18 फरवरी 2023 को उपलब्धता एवं उन परीक्षा केंद्रों द्वारा उक्त परीक्षा कराए जाने के संबंध में उनकी उक्त तिथियों पर सहमति और उनका विवरण निर्धारित किए गए प्रारूप में 31 दिसंबर 2023 तक बोर्ड को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पैटर्न
यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा औऱ फिजिकल टेस्ट के माध्यम से की जाएगी। लिखित परीक्षा कुल 300 नंबर की होगी। जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता और मानसिक अभिरूचि एवं तार्किक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया जारी
कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 16 जनवरी 2024 तक है।

5379487