Logo
UP Constable Cut-off: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 में लिखित परीक्षा (UP Police Constable Recruitment 2024) देने वाले उम्मीदवारों को बेसब्री से अब अपने नतीजों और कट-ऑफ का इंतजार है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार यह जानना चाहते हैं कि कट-ऑफ कितनी होगी और उनका चयन होगा या नहीं।

UP Constable Cut-off: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 में लिखित परीक्षा (UP Police Constable Recruitment 2024) देने वाले उम्मीदवारों को बेसब्री से अब अपने नतीजों और कट-ऑफ का इंतजार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड नवंबर या दिसंबर में यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 (UP Police Constable Result 2024) जारी कर सकता है। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार यह जानना चाहते हैं कि कट-ऑफ कितनी होगी और उनका चयन होगा या नहीं।

जल्द जारी होगी कटऑफ लिस्ट
यूपी पुलिस बोर्ड ने आपत्तियों का निस्तारण शुरू कर दिया है। 19 सितंबर रात 12 तक आपत्तियां ली जाएंगी। इनके निस्तारण के बाद माना जा रहा है कि सितंबर के आखिरी तक कटऑफ लिस्ट जारी की जा सकती है।

बोर्ड ने आंसर-की जारी की
यूपी में 60244 पदों के लिए पांच चरणों की पुलिस भर्ती में करीब 32 लाख के करीब उम्मीदवार शामिल हुए थे। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की भी जारी की जा चुकी है। किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजट करें।

23 से 31 अगस्‍त में हुई थी परीक्षा 
योगी सरकार पुलिस भर्ती के इतिहास में सबसे बड़ी भर्ती करा रही है। 60244 पदों पर भर्ती के लिए फरवरी महीने में लिख‍ित परीक्षा कराई गई थी, लेकिन पेपर लीक के चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। पुन परीक्षा अगस्‍त में 23, 24, 25 और 30 व 31 अगस्‍त को दोबारा आयोजित की गई थी।

संभावित कट-ऑफ

श्रेणी कट ऑफ (संभावित)
सामान्य 188 से 193
ओबीसी 173 से 178
एससी 144 से 149
एसटी 113 से 118

कब आएगा रिजल्ट?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, रिजल्ट नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। हालांकि, आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना चाहिए क्योंकि सटीक तारीख की पुष्टि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा की जाएगी।

चयन प्रक्रिया
रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण में सफल होने पर उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें?(Step-by-Step Process)

  • सबसे पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'UP Police Constable Result 2024' पर क्लिक करें। 
  • रिजल्ट पेज खुलने के बाद आपसे आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि (DOB) मांगी जाएगी। यह जानकारी ठीक से दर्ज करें।
  • जानकारी भरने के बाद "सबमिट" या "व्यू रिजल्ट" बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
  • रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।
5379487