UP Police Constable Re Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान करने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से 15 से 20 जुलाई के बीच अधिसूचना जारी किया जा सकता है। यूपी कांस्टेबल परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी।
इस दिन होगा एडमिट कार्ड जारी (UP Police Constable Re-Exam)
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा एग्जाम की तारीखों को जारी करने के बाद जारी किया जाएगा। उम्मीद है कि 25 जुलाई तक एडमिट कार्ड जारी हो सकते है।
पेपर लीक की वजह से रद्द हुई थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कांस्टेबल पदों पर 60 हजार से ज्यादा रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी 2024 को किया गया था लेकिन इस परीक्षा को पेपर लीक के आरोपों के बाद रद्द कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन परीक्षाओं को अगले 6 महीने में फिर से आयोजित करने की घोषणा की थी।
कब हो सकती है परीक्षा ?
सीएम योगी द्वारा घोषित की गई 6 महीने की अवधि जल्द ही समाप्त होने वाली है और इस अवधि के समाप्त होने से पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड इन परीक्षाओं का आयोजन कर देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई के तीसरे सप्ताह में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।