UP Police Constable RE Exam Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तिथियों को लेकर उम्मीदवारों के बीच काफी चर्चाएं चल रही हैं। पुलिस भर्ती बोर्ड जल्द ही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट जारी करेगा, इसी बीच सोशल मीडिया में एक नोटिस तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा(UP Police Constable RE Exam Date) 29 और 30 जून 2024 को होगी।
ये भी पढ़ें: जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड जारी; इस लिंक से करें डाउनलोड
फेक है वायरल नोटिस
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे नोटिस फर्जी हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं हुआ हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया ट्वीट
Regarding Viral/Fake Information @Uppolice pic.twitter.com/80lV15bQhd
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) May 17, 2024
पेपर लीक होने की वजह से रद्द हुई थी परीक्षा
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को पूरे प्रदेश में आयोजित हुई थी। लेकिन पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा को रद्द करना पड़ा था। उस वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि 6 महीने के अंदर पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी।
UP Police Constable Re Exam 2024: कब जारी होगी एग्जाम की नई तारीख
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा की मुख्य तिथि की घोषणा इसी महीने के आखिरी तक की जा सकती है। इसके साथ ही परीक्षा के सभी चरणों की विशेष तिथियां भी घोषित की जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपडेट्स चेक करते रहें।
UP Police Constable Re Exam: कितने पदों के लिए होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 60,244 पदों को भरने के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसे 6 महीने में आयोजित किया जाएगा। भर्ती बोर्ड कांस्टेबल परीक्षा तिथि की आधिकारिक घोषणा के साथ ही प्रवेश पत्र की तिथियों को भी जारी किया जाएगा।