UP Police Constable Exam Cancelled: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसके बाद एक तरफ जहां छात्रों में खुशी की लहर है। वहीं राजनीतिक दलों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसे युवाओं की जीत बताया है। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा छात्र शक्ति और युवा एकता की बड़ी जीत। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि आखिर युवाओं के आगे सरकार झुकना पड़ा।
सरकार झुकने पर हुई मजबूर
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और यह भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार। पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया। लेकिन तमाम सबूतों के आगे चुनाव में ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई है।
यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार। पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया। इसका मतलब अधिकारी और अपराधी मिले हुए थे और सरकार भी पीछे से अपना हाथ उनके सिर पर रखे हुई थी। लेकिन तमाम सबूतों के आगे…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 24, 2024
फीस का पैसा अभी लौटाए सरकार
सपा अध्यक्ष ने आगे लिखा कि युवा कह रहे हैं कि फीस के नाम पर जो पैसा लिया गया है, कहीं वो भाजपा का चुनावी फंड न बन जाए। इसीलिए भाजपा सरकार फीस का पैसा अभी लौटाए और जब कभी दोबारा परीक्षा हो तो ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट से तुरंत फिर से फीस ले ले।
#WATCH | Bahraich, UP: On the UP Police exam cancellation due to paper leak, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, "State Government has no intentions of giving employment. There would not have been any such incidents of paper leaks if the government had imposed strict… pic.twitter.com/MgRoOdINqi
— ANI (@ANI) February 24, 2024
एकता की बड़ी जीत!
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी एक्स पर लिखा छात्र शक्ति और युवा एकता की बड़ी जीत! उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आखिरकार निरस्त की गई। संदेश साफ है सरकार कितना भी सच को दबाने की कोशिश करे, एकजुट होकर लड़ने से ही अपना हक जीता जा सकता है। जो जुड़ेंगे वो जीतेंगे, जो बटेंगे वो कुचल दिए जाएंगे।
छात्र शक्ति और युवा एकता की बड़ी जीत!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 24, 2024
उत्तरप्रदेश पुलिस परीक्षा आखिरकार निरस्त की गई।
संदेश साफ है - सरकार कितना भी सच को दबाने की कोशिश करे, एकजुट होकर लड़ने से ही अपना हक जीता जा सकता है।
जो जुड़ेंगे वो जीतेंगे, जो बटेंगे वो कुचल दिए जाएंगे।#YuvaNYAY#UPP_REEXAM
छात्रों के आगे सरकार को झुकना ही पड़ा
वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा कि युवाओं की ताकत के सामने सरकार को झुकना पड़ा। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द हो गई। कल तक सरकार में बैठे लोग पेपर लीक को झुठलाने की कोशिश में बयानबाजी कर रहे थे, जब युवाओं की शक्ति के सामने इनका झूठ नहीं टिका तो आज परीक्षा रद्द कर दी।
युवाओं की ताकत के सामने सरकार को झुकना पड़ा, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द हो गई।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 24, 2024
कल तक सरकार में बैठे लोग पेपर लीक को झुठलाने की कोशिश में बयानबाजी कर रहे थे। जब युवाओं की शक्ति के सामने इनका झूठ नहीं टिका तो आज परीक्षा रद्द कर दी।
यूपी में हर परीक्षा का पेपर लीक होना भाजपा…
जल्द नई तारीख की घोषणा करे सरकार
प्रियंका ने आगे लिखा कि पूरा घटनाक्रम ये दिखाता है कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति नहीं बल्कि अपनी छवि और परीक्षा माफिया को बचाने के प्रति गंभीर है। सरकार जल्द से जल्द नई तारीख की घोषणा करे और सुनिश्चित करे कि इस बार पेपर लीक नहीं होगा।
पल्लवी पटेल ने भी साधा निशाना
वहीं अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि यह निर्णय अधूरा है। 6 महीने की अविध पर किसी भी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता, क्यों यह सरकार हर भर्ती, हर नौकरी में उत्तर प्रदेश की युवा को ठगने का काम किया जा रहा है।