IPL 2025 Schedule: बीसीसीआई ने चौंकाते हुए एक साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के अगले 3 सीजन की तारीखों का ऐलान कर दिया। आईपीएल 2025 का आगाज 14 मार्च से होगा जबकि फाइनल 25 मई से खेला जाएगा। वहीं, 2026 में आईपीएल की शुरुआत 15 मार्च से होगी और फाइनल 31 मई को होगा। 2027 में इंडियन प्रीमियर लीग 14 मार्च से 30 मई तक होगा।
आईपीएल की तरफ से गुरुवार को सभी फ्रेंचाइजी को भेजे ईमेल में गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल की तीन सीजन की विंडो घोषित की। लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीख होगी। 2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में IPL द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
नए राइट्स साइकिल के लिए टेंडर दस्तावेज़ में IPL ने हर सीज़न में मैचों की अलग अलग संख्या का जिक्र किया है। 2023 और 2024 में 74 मैच जबकि 2025 और 2026 में 84 और इस क़रार के अंतिम साल यानी 2027 में 94 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
विदेशी खिलाड़ियों की पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे
अधिकतर फुल मेंबर देशों के विदेशी खिलाड़ियों को अपने बोर्ड से अगले तीन सीज़न के लिए IPL में खेलने की अनुमति मिल गई है। इसमें पाकिस्तान शामिल नहीं है। 2008 के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तल्खी के कारण इस मुल्क के प्लेयर्स आईपीएल में नहीं खेल रहे।
IPL ने गुरुवार को ईमेल में 2025 और 2027 के बीच अगले तीन आईपीएल सत्रों के लिए खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में जो बताया है, वो देश-वार कुछ इस तरह से है।
यह भी पढ़ें: क्यों अश्विन और जडेजा पर्थ टेस्ट की प्लेइंग-11 में नहीं? वाशिंगटन सुंदर के खेलने की क्या है वजह
ऑस्ट्रेलिया : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल 2025 के लिए अपने सभी खिलाड़ियों -अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू -को अनुमति दे दी है। CA ने बताया है कि 2026 में ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेलनी है, जो 18 मार्च को होगा। फ़रवरी-मार्च 2026 में भारत और श्रीलंका में T20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। जबकि 2027 में टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरा होने के मौके पर इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एकमात्र टेस्ट मैच खेले जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी IPL का हिस्सा बनेंगे।
इंग्लैंड: ECB ने उन 18 खिलाड़ियों की लिस्ट दी है, जो इंग्लैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं और वह अगले तीनों सीज़न के लिए पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे। हालांकि बेन स्टोक्स का नाम इस सूची में नहीं है।, स्टोक्स का नाम IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में भी शामिल नहीं है। जोफ़्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियम लिविंगस्टन, ज़ैक क्रॉली, सैम करन, ओली पोप, मैथ्यू पोट्स, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन और रीस टॉपली 2025 से 2027 तक के सीज़न के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि इनमें से कुछ खिलाड़ी कुछ समय के लिए कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन जब वे अनुबंध का हिस्सा होंगे तब वे IPL खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। साउथ अफ़्रीका, न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज़, ज़िम्बाब्वे और अफगानिस्तान के खिलाड़ी पूर्ण रूप से उपलब्ध रहेंगे। श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे।