UPSC CSE 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2025 में आयोजित होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। आज, 22 जनवरी 2025 को UPSC अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार इस नोटिफिकेशन को UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें, संघ लोक सेवा आयोग के अनुसार, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी, जिसमें दोनों पेपर वस्तुनिष्ठ (objective type) होंगे, यानी इन दोनों पेपर्स में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि
जो उम्मीदवार UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के बाद, अंतिम तिथि से पहले आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा।
UPSC CSE 2025 का नोटिफिकेशन ऐसे करें चेक
- सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाएं।
- होम पेज पर ‘What’s New’ सेक्शन में दिए गए UPSC CSE Prelims 2025 नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर नोटिफिकेशन देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके स्क्रीन पर UPSC CSE Prelims 2025 का नोटिफिकेशन PDF के रूप में दिखाई देगा।
- नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें और भविष्य में संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट भी ले लें।
नोटिफिकेशन में क्या होगा
नोटिफिकेशन में उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, आवेदन शुल्क और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और सभी निर्देशों का पालन करें।