Logo
SSC MTS Result 2024:  कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर Multi Tasking Staff (Non-Technical) और Havaldar (CBIC और CBN) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं।

SSC MTS Result 2024:  कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर Multi Tasking Staff (Non-Technical) और Havaldar (CBIC और CBN) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। अब, उम्मीदवार अपने रोल नंबर के जरिए परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा पिछले साल 30 सितंबर से 14 नवंबर तक आयोजित की गई थी, और अस्थायी उत्तर कुंजी 29 नवंबर को जारी की गई थी। इसके बाद, 2 दिसंबर 2024 तक उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठाने की विंडो खोली गई थी। अब आयोग ने परिणाम के साथ-साथ अंतिम उत्तर कुंजी भी जल्द ही जारी करने की उम्मीद जताई है।

परीक्षा पैटर्न
यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) थी, जो हिंदी, अंग्रेजी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की गई थी। परीक्षा दो अनिवार्य सत्रों में विभाजित थी, जिनमें प्रत्येक का समय 45 मिनट था। दोनों सत्र एक ही दिन आयोजित किए गए थे। परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ (objective-type) थे और उनमें बहुविकल्पीय सवाल पूछे गए थे। दूसरे सत्र में नकारात्मक अंकन (-1) की व्यवस्था भी थी।

कुल खाली पदों की संख्या 
SSC MTS और हैवलदार भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) शामिल है। इसके अलावा, हैवलदार पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षा (PST) भी होगी। यह भर्ती प्रक्रिया कुल 9583 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें से 6144 रिक्तियां Multi-Tasking Staff (Non-Technical) के लिए और 3439 रिक्तियां Havaldar पद के लिए हैं।

चयन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल रहे हैं, उन्हें अगले चरण के लिए सूचना दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी अगली प्रक्रिया के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त करें।

ऐसे करें चेक परिणाम

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाएं।
  • होम पेज पर 'Result' सेक्शन में जाएं।
  • MTS और Havaldar परीक्षा परिणाम पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर डालें और परिणाम देख लें।
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।
5379487