Logo
आयोग द्वारा जारी इस भर्ती के माध्यम से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग सेवा के कुल 232 पदों को भरा जाएगा।

UPSC IES 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

8 अक्टूबर तक करें आवेदन
बता दें, नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, योग्य उम्मीदवार 8 अक्टूबर तक Apply कर सकते हैं।

खाली पदों की संख्या
आयोग द्वारा जारी इस भर्ती के माध्यम से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग सेवा के कुल 232 पदों को भरा जाएगा। इसमें 12 खाली पद पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए हैं।

(Prelims Date) प्रारंभिक परीक्षा इस डेट को होगी
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन (UPSC ESE 2025 Prelims Date) 8 फरवरी, 2025 को होगा। 

आयु सीमा 
इस पद के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है। वहीं, एससी और एसटी को आयु सीमा में 5 साल की छूट रहेगी। 

फीस 
इस पद के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 200 रूपया का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी, एसटी को निशुल्क रहेगा।   

5379487