Logo
UPSSSC JE Civil Mains 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर सिविल भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट और पदों की संख्या बढ़ा दी है। उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

UPSSSC JE Civil Mains 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर सिविल भर्ती में पदों की संख्या में बढ़ोतरी की है। पहले रिक्त पदों की संख्या 2,847 थी, जिसको अब बढ़ाकर 4,612 कर दिया गया है। इसके साथ ही आयोग ने आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा भी बढ़ा दी है।

आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ी
योग्य उम्मीदवार अब जेई सिविल मुख्य परीक्षा 2024 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर 28 जून, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 7 जून 2024 थी। वहीं शुल्क का भुगतान करने और फॉर्म में बदलाव करने की लास्ट डेट 5 जुलाई, 2024 है।

रिक्ति पदों का विवरण

Post Name General EWS OBC SC ST Total
Junior Engineer Civil 1761 368 1514 924 45 4612

आवेदन शुल्क
मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क या परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन उन्हें 25 रुपये ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। 

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर लाइव विज्ञापन सेक्शन पर क्लिक करें।
  • जूनियर इंजीनियर (सिविल) पदों के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
5379487