WCL Recruitment 2024: अगर आप 10वीं पास है या आपने आईआईटी कर रख है, तो आपके पास वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में अपरेटिंसशिप करने का अच्छा अवसर है। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने ट्रेड अपरेंटिस के 900 से अधिक पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट westerncoal.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

खाली पदों की संख्या
बता दें, इस पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2024 को समाप्त हो जाएगी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 902 पदों को भरा जाएगा। जिसमें आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस के 841 पद, फ्रेशर्स ट्रेड अपरेंटिस (सिक्योरिटी गार्ड) के 61 पद भरे जाएंगे। 

पात्रता मापदंड
इन पदों के लिए जिन उम्मीदवारों को आवेदन करना है, उनके पास पद से संबंधित निर्धारित पात्रता होना आवश्यक है। आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस पद के लिए उम्मीदवार के पास निर्धारित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा होना जरूरी है। फ्रेशर्स ट्रेड अपरेंटिस (सिक्योरिटी गार्ड) पद के उम्मीदवार के लिए 10+2 व्यवस्था के तहत 10वीं पास होना चाहिए।

आयु सीमा
इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई है। एसटी और एससी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के  के लिए 3 वर्ष की छूट रहेगी। 

प्रशिक्षु प्रशिक्षण की अवधि
अपरेंटिसशिप प्रशिक्षण एक साल का होगा, और फ्रेशर्स ट्रेड अपरेंटिस के लिए, अपरेंटिसशिप प्रशिक्षण अपरेंटिसशिप नियम में निर्दिष्ट अनुसार होगा।

चयन प्रक्रिया 
प्रत्येक ट्रेड में अलग-अलग उम्मीदवारों का चयन होगा। सभी के आवेदनों की जांच होगी। दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, मेडिकल जांच होगी। अनंतिम चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा।

वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 7700 रुपये प्रति माह दिया जाएगा, वहीं, दो वर्षीय आईटीआई के लिए 8050 रुपये प्रति माह और फ्रेशर के लिए 6000 रुपये प्रति माह मिलेगा।