Aloe Vera: आंखों के नीचे काले घेरे होना चेहरे की खूबसरती को कम कर देते हैं। ये इस बात का भी संकेत होते हैं कि शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो गई है। अक्सर खून की कमी या फिर ज्यादा स्क्रीन टाइम गुजारने, देर रात तक जागने से भी आंखों के नीचे काले घेरे होने लगते हैं। डार्क सर्कल को हटाने के लिए सही लाइफस्टाइल और खान-पान के साथ कुछ घरेलू उपाय भी हैं जो काफी कारगर साबित होते हैं। एलोवेरा की ऐसी ही कुछ होम रेमेडीज काफी असरदार होती हैं।
एलोवेरा यानी घृतकुमारी स्किन के लिए बेहद लाभदायक होती है। एलोवेरा का चार तरीकों से कालें घेरों पर अप्लाई कर कुछ ही वक्त में डार्क सर्कल की समस्या को कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
एलोवेरा 4 तरीकों से करें इस्तेमाल
एलोवेरा जेल
कैसे करें: ताजे एलोवेरा पत्ते से निकाली गई जेल को सीधे आंखों के नीचे की त्वचा पर लगाएं।
क्यों करें: एलोवेरा जेल में मौजूद विटामिन और मिनरल्स त्वचा को पोषण देते हैं और डार्क सर्कल को कम करने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Aloe Vera Benefits: त्वचा और बालों के लिए रामबाण है घृतकुमारी! पाचन तंत्र की बढ़ाती है ताकत, ऐसे करें यूज
एलोवेरा और शहद का मिश्रण
कैसे करें: एलोवेरा जेल में थोड़ा सा शहद मिलाएं और इस मिश्रण को आंखों के नीचे लगाएं।
क्यों करें: शहद में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को मुलायम बनाते हैं और डार्क सर्कल को कम करते हैं।
एलोवेरा और नींबू का रस
कैसे करें: एलोवेरा जेल में कुछ बूंदें नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को आंखों के नीचे लगाएं।
क्यों करें: नींबू का रस एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है जो डार्क सर्कल को हल्का करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: ऑयली और चिपचिपी स्किन से परेशान हैं? मुल्तानी मिट्टी के 3 फेसपैक आज़माएं; चेहरे की बदल जाएगी रौनक
एलोवेरा और टमाटर का रस
कैसे करें: एलोवेरा जेल में थोड़ा सा टमाटर का रस मिलाएं। इस मिश्रण को आंखों के नीचे लगाएं।
क्यों करें: टमाटर में विटामिन सी होता है जो त्वचा को निखारता है और डार्क सर्कल को कम करता है।
(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी विशेषज्ञ, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)