Fashion Tips : एक खूबसूरत साड़ी का लुक तभी निखरकर सामने आता है जब उसके साथ सही पेटीकोट का चुनाव किया जाए। सही फिट और डिजाइन का पेटीकोट आपकी साड़ी को परफेक्ट शेप देता है और आपके पूरे लुक को ग्रेसफुल भी बनाता है। आज हम आपको तीन अलग-अलग प्रकार के पेटीकोट डिजाइनों के बारे में बताएंगे जो आपकी साड़ी और आपको आकर्षक बनाएंगे। 

फिशकट पेटीकोट

फिशकट पेटीकोट का डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। यह पेटीकोट शरीर के ऊपरी हिस्से पर टाइट फिट होता है और घुटनों से नीचे की तरफ घेर देता है, जो साड़ी को एक मॉडर्न लुक देता है।

  • फिशकट पेटीकोट आपके फिगर को खूबसूरती से उभरकर सामने लाता है।
  • यह खासतौर पर नेट या जॉर्जेट साड़ियों के साथ बेहतरीन लगता है।
  • अगर आप किसी शादी या पार्टी में जा रही हैं, तो फिशकट पेटीकोट आपके लुक में ग्लैमर जोड़ सकता है।  
फिशकट पेटीकोट 

इसे भी पढ़े : Hairstyle for Saree Look : साड़ी पहनते वक्त इन हेयरस्टाइल को करें ट्राई, हर कोई पूछेगा...क्या है राज

ए-लाइन पेटीकोट

ए-लाइन पेटीकोट पारंपरिक और आधुनिक दोनों साड़ियों के साथ पहनने के लिए एक शानदार विकल्प है। इसका डिजाइन कमर से लेकर घुटनों तक टाइट रहता है और नीचे की ओर ए-शेप में फैलता है।

  • यह हर प्रकार की साड़ी के साथ अनुकूल होता है, चाहे वह सिल्क, कॉटन या शिफॉन हो।
  • ए-लाइन पेटीकोट साड़ी को एक नेचुरल लुक देता है, जिससे वह अधिक खूबसूरत लगती है।
  • यह पेटीकोट आरामदायक होने के साथ आपकी साड़ी को सही फिट भी देता है। 
ए-लाइन पेटीकोट 

इसे भी पढ़े : Winter Face Mask: सर्दी में चेहरे का ग्लो बढ़ाएंगे 5 फेस मास्क, चमक देख हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज़

साटन पेटीकोट

साटन पेटीकोट का फिनिश और टेक्सचर इसे अन्य डिजाइनों से अलग बनाता है। यह पेटीकोट उन साड़ियों के लिए परफेक्ट है, जो ट्रांसपेरेंट या हल्के फैब्रिक से बनी होती हैं।

  • साटन का चिकना कपड़ा साड़ी को सही शेप देता है।
  • यह आपकी साड़ी के नीचे एक क्लासी और स्मूद लुक क्रिएट करता है।
  • खासतौर पर शिफॉन और जॉर्जेट साड़ियों के साथ साटन पेटीकोट का इस्तेमाल करने से उनकी खूबसूरती और बढ़ जाती है। 
साटन पेटीकोट