Logo
Darjeeling: अगर आप भीड़ से दूर एक सुकून भरी जगह की तलाश कर रहें है तो दार्जिलिंग एक बेहतरीन विकल्प है। आइए जानते हैं यहां घूमने की बेस्ट जगहें, जो आपकी ट्रिप को और भी शानदार बना देंगी। 

Darjeeling: अगर आप भागदौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक लेना चाहते हैं और हरी-भरी वादियों, ठंडी हवाओं और बादलों से घिरी पहाड़ियों के बीच कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो दार्जिलिंग आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां आपको न तो ट्रैफिक का शोर मिलेगा और न ही भीड़भाड़ वाला माहौल। आइए जानते हैं दार्जिलिंग जाने से लेकर रुकने-ठहरने और घूमने तक की पूरी जानकारी।

undefined
Darjeeling

कैसे जाएं दार्जिलिंग?  

  • अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं, तो दार्जिलिंग का सबसे करीबी एयरपोर्ट बागडोगरा है। यह दार्जिलिंग से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां से आपको टैक्सी और बस आसानी से मिल जाएगी।  
  • अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो दार्जिलिंग रेलवे स्टेशन 73 किलोमीटर की दूरी पर है।  
  • आप बस से भी दार्जिलिंग जा सकते हैं। इसके लिए आपको तेनजिंग नॉर्गे बस टर्मिनल, सिलीगुड़ी जाना होगा। फिर यहां से आपको दार्जिलिंग के लिए बस मिल जाएगी, जो आपको तीन से चार घंटों में पहुंचा देगी।
undefined
Darjeeling

कहाँ ठहरे?  
आप दार्जिलिंग में होटल या गेस्ट हाउस में ठहर सकते हैं, जो आपको नॉर्मल प्राइस में आसानी से मिल जाएंगे।

दार्जिलिंग जाने का सही समय  
दार्जिलिंग जाने के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून तक का है। इस मौसम में दार्जिलिंग का तापमान 14 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। लेकिन अगर आप ठंडे मौसम का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आप जुलाई से नवंबर के बीच जा सकते हैं।

undefined
Darjeeling Tea Gardens

दार्जिलिंग में घूमने की बेस्ट जगह  
दार्जिलिंग में आपको कंचनजंगा पर्वत पर सुनहरे सूरज की पहली किरण से लेकर हरी-भरी वादियों का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिलेगा, जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। यहां आप टाइगर हिल, बतासिया लूप, हैप्पी वैल्ली, जोरपोखरी लेक, लेपचा कंचनगंगा व्यू पॉइंट, जापानी टेम्पल, घूम मोनेस्ट्री और धीरधाम मंदिर जैसी जगहों पर जाकर अपनी ट्रिप का आनंद उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Manali: गर्मियों में सुकून और ठंडी हवा चाहिए तो मनाली है बेस्ट, जान लें ट्रिप की पूरी जानकारी

5379487