Face Pack for Women : चेहरे को बेदाग और दमकता हुआ बनाने के लिए कई बार महिलाएं केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाने के लिए मजबूर हो जाती हैं। लेकिन ये आपके चेहरे की त्वाचा  (Face Pack for Women) को और ज्यादा खराब कर देता है! इसलिए अगर आप इंस्टेंट ग्लो पाना चाहती हैं तो चावल और एलोवेरा से बना फेस पैक आपके लिए बेहद अच्छा और घरेलू उपाय है। यह फेस पैक त्वचा को गहराई से साफ करता है और दाग-धब्बों को हल्का करने के साथ नैचुरल ग्लो बढ़ाता है।  

घर पर चावल और एलोवेरा फेस पैक कैसे बनाएं?

  • 2 बड़े चम्मच चावल का आटा 
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 छोटा चम्मच शहद
  • 2-3 चम्मच गुलाब जल 
  • सबसे पहले चावल का आटा एक कटोरी में लें।
  • इसमें ताजा एलोवेरा जेल और शहद मिलाएं।
  • अब गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिलाएं, ताकि यह एक स्मूथ पेस्ट बन जाए।
  • अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लगे, तो थोड़ा गुलाब जल और मिला सकती हैं।

इसे भी पढ़े : Black Lips Home Remedies: काले होठों ने कम कर दी है खूबसूरती? 5 तरीकों से करें लिप्स केयर, हो जाएंगे गुलाबी

चेहरे पर लगाने का तरीका 

  • सबसे पहले चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें, ताकि डेड सेल्स न रह जाएं। 
  • अब तैयार फेस पैक को उंगलियों की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें।
  • फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए गुनगुने पानी से धो लें।
  • चेहरा पोंछकर मॉइस्चराइजर लगाएं।

कब और कितनी बार लगाना चाहिए?

  • अगर ऑयली स्किन है तो हफ्ते में 2-3 बार
  • अगर ड्राई स्किन है तो हफ्ते में 1-2 बार
  • अगर सेंसिटिव स्किन है तो हफ्ते में 1 बार

(Disclaimer) : ये लेख सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है। हरिभूमि इसकी पुष्टि नहीं करता, अगर आपको त्वचा से संबंधी कोई समस्या है तो त्वचा विशेषक से जरूर संपर्क करें।