Logo
Fashion Tips : अगर आप भी शादी में लहंगा पहनने का मन बना रही हैं, तो इसे बांधने और पहनने से पहले इन गलतियों से बचना बेहद जरूरी है।

Fashion Tips : शादी का सीजन आते ही हर महिला के मन में खूबसूरत और अलग दिखने की चाह होती है। ऐसे में लहंगा महिलाओं का पहला पसंदीदा परिधान बन जाता है। लेकिन, लहंगा पहनने में थोड़ी सावधानी न बरती जाए तो यह लुक को निखारने के जगह बिगाड़ सकता है। अगर आप भी शादी में लहंगा पहनने का मन बना रही हैं, तो इसे बांधने और पहनने से पहले इन गलतियों से बचना बेहद जरूरी है।

नाप का ध्यान रखें

लहंगे का फिट सही न होना आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है। अगर लहंगा बहुत ढीला है, तो वह बार-बार नीचे खिसक सकता है और अगर ज्यादा टाइट है, तो यह आपको असहज महसूस करवा सकता है। लहंगे की सिलाई अपने साइज के हिसाब से कराएं और ध्यान दें कि ब्लाउज का नाप भी एकदम सही हो।

सही पेटीकोट चुनना न भूलें

लहंगे के नीचे सही पेटीकोट पहनना बहुत जरूरी है। भारी लहंगे के साथ अगर गलत कपड़े का या हल्का पेटीकोट पहना जाए, तो लहंगे की शेप सही नहीं आती। हमेशा सिल्क, साटन या सूती पेटीकोट का चयन करें और ध्यान दें कि उसका रंग लहंगे से मेल खाता हो।

दुपट्टा कैसे कैरी करें

लहंगे के साथ दुपट्टा कैरी करना एक कला है। गलत तरीके से दुपट्टा रखने से आपका लुक खराब लग सकता है। दुपट्टे को सही तरीके से पिन करें और उसे अपनी ऊंचाई और लहंगे की डिजाइन के अनुसार स्टाइल करें। अगर दुपट्टा भारी है तो उसे सिर पर रखने से बचें और खूबसूरती से ड्रेप करें। 

इसे भी पढ़े: Anarkali Suit: वेडिंग सीजन में पाना चाहती हैं न्यू लुक, तो ट्राई करें अनारकली सूट, सहेलियां भी करेंगी तारीफ, देखें Photos

ज्वेलरी का चयन बेहद जरूरी

लहंगे के साथ ज्वेलरी का तालमेल बेहद अहम होता है। अगर आपका लहंगा ज्यादा भारी और चमकदार है, तो हल्की और मिनिमल ज्वेलरी पहनें। वहीं, अगर लहंगा सिंपल है, तो ज्वेलरी में थोड़ा बोल्ड लुक चुन सकती हैं। ज्वेलरी का रंग भी लहंगे के रंग और एम्ब्रॉयडरी से मेल खाना चाहिए।

लहंगे की ऊंचाई किस तरह रखें

लहंगे की लंबाई सही न हो, तो यह चलते समय असुविधा पैदा कर सकता है। लहंगे की हेमलाइन का ध्यान रखें और सुनिश्चित करें कि वह आपकी ऊंचाई के अनुसार सही हो। यह न तो ज्यादा छोटा हो और न ही इतना लंबा कि आप गिरने का डर महसूस करें।

लहंगा पहनना हर महिला को खूबसूरत और शाही एहसास दिलाता है। लेकिन, इसे पहनने में की गई छोटी-छोटी गलतियां आपके लुक को खराब कर सकती हैं। ऊपर बताए गए सुझावों का ध्यान रखें और शादी में अपने लहंगे के साथ बेहतरीन लुक अपनाएं।

5379487