Logo
हॉट ऑयल ट्रीटमेंट लेने के लिए प्रत्येक दिन अपने बालों में गुनगुने तेल से मालिश करनी होगी। इससे बाल न सिर्फ मजबूत होते हैं, बल्कि ये बालों को स्ट्रेट भी करता है।

Hair Straightening Tips: लड़कियों को लंबे- घने और काले बाल रखना पसंद है। इससे वे खूबसूरत दिखती है। आज के ट्रेंड में लंबे और स्ट्रेट बालों का काफी ट्रेंड चला है। लड़कियां इसके लिए हजारों-हजारों रुपये खर्च करती हैं। वे, अपने बालों को परमानेंट स्ट्रेट कराती रहती हैं। इसके साथ-साथ वो कहीं घूमने जाने से पहले भी अपने बालों को हीटिंग टूल्स की सहायता से घर पर ही स्ट्रेट करती हैं।

हीटिंग टूल्स बालों को कमजोर करता हैं, जिसके चलते इनका ज्यादा इस्तेमाल करना नुकसान कर सकता है। वहीं अगर आप परमानेंट अपने बालों को स्ट्रेट कराना चाहती हैं तो इसके लिए आपको काफी रुपये की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में यहां आपको घर पर ही परमानेंट बाल स्ट्रेट करने के लिए तरीके बताए जा रहे हैं, ताकि आप बिना किसी केमिकल के आप भी अपने बालों को स्ट्रेट करा लें। इन नुस्खों के इस्तेमाल से आपके बालों को किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं होगा। 

 तरीका
अगर बाल स्ट्रेट करना चाहते हैं,तो घरेलू तरीका अपनाएं। हॉट ऑयल ट्रीटमेंट अपनाएं। इससे बाल एकदम से स्ट्रेट नहीं होते। अगर आप धीरे-धीरे हर रोज ये ट्रीटमेंट लेंगे तो इससे आपके बाल अपने आप हमेशा के लिए स्ट्रेट हो जाएंगे। इस ट्रीटमेंट के लिए आप नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम का तेल में से किसी भी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल
हॉट ऑयल ट्रीटमेंट लेने के लिए प्रत्येक दिन अपने बालों में गुनगुने तेल से मालिश करनी होगी। इससे बाल न सिर्फ मजबूत होते हैं, बल्कि ये बालों को स्ट्रेट भी करता है। इस ट्रीटमेंट के लिए सबसे पहले तेल को गुनगुना कर लें। इसके बाद करीब 15 से 20 मिनट तक स्कैल्प पर मसाज करें। मसाज करने के बाद अपने बालों को फुल लेंथ में कंघी करें। कंघी करने के बाद हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें। अब बालों को कुछ देर बाल शैंपू से धो लें। लगातार इस ट्रीटमेंट को लेने से भी आपके बाल स्ट्रेट होंगे। 

5379487