Facial Hair Removal Tips: अधिकतर महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती को लेकर काफी सीरियस रहती हैं। हर महिला अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कई ब्यूटी टिप्स को फॉलो करती हैं। आजकल बढ़ते प्रदूषण, मौसमी बदलाव और तेज धूप के प्रकोप की वजह से त्वचा पर कई तरह की समस्याएं आ जाती हैं जिसके लिए महिलाएं अलग-अलग तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तमाल करने लगती हैं।
चेहरे के अनचाहे बाल हटाने का तरीका
चेहरे पर अनचाहे बाल भी एक आम समस्या है। चेहरे के अनचाहे बाल बढ़ने पर ज्यादा नोटिस होने लगते हैं जो काफी अजीब लगते हैं। कई बार दाढ़ी पर भी बाल निकल आते हैं, जिसकी वजह से महिलाओं का कॉन्फिडेंस लो हो जाता है। इन्हें छिपाने के लिए लड़कियां फेशियल वैक्स, रेजर और ब्लीच जैसी चीजों का इस्तेमाल करती हैं जो स्किन के लिए कभी-कभी नुकसानदायक भी हो सकता है।
अगर आप भी इन अनचाहे बालों से परेशान हो गई हैं और इनसे छुटकारा पाना चाहती हैं, तो कुछ नेचुरल तरीके अपना सकती हैं। आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आप चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं।
1. बेसन, शहद और हल्दी का पैक
- एक कटोरी में 1 चम्मच बेसन और 1 चुटकी हल्दी पाउडर लें, इसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं।
- इस पैक में गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। सूख जाने पर हल्के हाथों से स्क्रब कर हटाएं।
बेसन न सिर्फ स्किन को एक्सफोलिएट करता है बल्कि चेहरे को खूबसूरत भी बनाता है। साथ ही यह स्किन टैनिंग को भी दूर करता है। हल्दी चेहरे को मुहांसे और दाग-धब्बों से बचाती है और शहद में एंटी ऑक्सिडेंट जैसे नेचुरल एजेंट होते हैं। ये फेस पैक अनचाहे बालों को खत्म करने में मदद करेगा।
2. अंडे और कॉर्न स्टार्च का पैक
- इसे बनाने के लिए आधा चम्मच कॉर्न स्टार्च और एक अंडे की सफेदी लेकर अच्छे से मिलाना है।
- आप इस में 1 चम्मच चीनी भी मिला सकते हैं।
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और फिर सूखने दें।
- सूख जाने पर कॉटन बॉल की सहायता से इसे हटा दें।
अंडे की सफेदी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है। कॉर्न स्टार्च स्किन को एक्सफोलिएट करता है। इस फेस पैक से चेहरे के बालों से छुटकारा मिलने के साथ-साथ निखार भी आएगा।
3. नींबू और शहद का पैक
- इसके लिए आपको 1 चम्मच चीनी में 1 चम्मच शहद और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाना है।
- इस मिक्सचर को गैस पर धीमी आंच पर रखकर चाशनी बना लें।
- पैक हल्का ठंडा होने पर अपने चेहरे पर लगाएं।
- वैक्सिंग स्ट्रिप की मदद से उल्टी दिशा में स्ट्रिप्स को खींचें और वैक्सिंग करें।
ये वैक्सिंग करने का घरेलू तरीका है। नींबू में विटामिन सी होता है जो चेहरे को निखारता है। शहद स्किन को चमकदार और हाइड्रेट करता है। इस वैक्सिंग ट्रिक से चेहरे के बाल हटने के साथ ग्लो भी बढ़ेगा।