Home Remdey for Black Neck : काली गर्दन गंदगी, धूप और पसीने के कारण होती है। हम चेहरे की देखभाल तो करते हैं, लेकिन गर्दन की सफाई पर ध्यान नहीं देते, जिससे मैल जमा हो जाता है और गर्दन की त्वचा काली दिखने लगती है। ऐसे में एलोवेरा, नींबू और हल्दी तीन ऐसे प्राकृतिक तत्व हैं, जो त्वचा को साफ करने के साथ उसे निखारने में भी मदद करते हैं। आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करें। 

एलोवेरा और नींबू का पैक बनाकर लगाएं 

  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
  • एलोवेरा जेल और नींबू के रस को अच्छी तरह मिलाएं।
  • इस मिश्रण को काली गर्दन पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
  • हफ्ते में 3-4 बार इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा। 

इसे भी पढ़े : Home Remedy for Hair Growth : सुंदर और घने बालों के लिए घरेलू उपाय, लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे

एलोवेरा और हल्दी पेस्ट

  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 चुटकी हल्दी
  • दोनों सामग्रियों को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
  • इसे गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें।
  • हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें।
  • हफ्ते में 2-3 बार इस नुस्खे को अपनाएं। 

गर्दन के कालेपन से बचने के लिए टिप्स

  • रोजाना गर्दन को साफ करें और मॉइस्चराइजर लगाएं।
  • बाहर जाते समय सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
  • ज्यादा मीठा और जंक फूड खाने से बचें, क्योंकि यह स्किन प्रॉब्लम्स को बढ़ा सकता है।

(Disclaimer) : ये जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। अगर आपको त्वचा से जुड़ी कोई गंभीर समस्या है या किसी विशेष सामग्री से एलर्जी है, तो इस उपाय को अपनाने से पहले त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें।