Logo
Bridal Sneakers : अब तक शादी में दुल्हन हील्स या फ्लैट्स पहनती आई हैं, लेकिन अब ट्रेंड बदल रहा है। आज की मॉडर्न ब्राइड्स कंफर्ट के साथ स्टाइल को भी तवज्जो दे रही हैं और इसी सोच के चलते ब्राइडल स्नीकर्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है।

Bridal Sneakers : अब तक शादी में दुल्हन हील्स या फ्लैट्स पहनती आई हैं, लेकिन अब ट्रेंड बदल रहा है। आज की मॉडर्न ब्राइड्स कंफर्ट के साथ स्टाइल को भी तवज्जो दे रही हैं और इसी सोच के चलते ब्राइडल स्नीकर्स (Bridal Sneakers) का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप भी अपनी शादी में कुछ नया और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो ब्राइडल स्नीकर्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। ये न केवल कंफर्टेबल होते हैं, बल्कि आपके लहंगे या साड़ी के साथ खूबसूरत भी लगते हैं। 

मीनाकारी डिजाइन स्नीकर्स

मीनाकारी सिर्फ ज्वेलरी और फुटवियर तक ही सीमित नहीं है, अब यह स्नीकर्स में भी ट्रेंड कर रही है। इनमें खूबसूरत कलाकारी, रंग-बिरंगे फ्लोरल पैटर्न और गोल्डन टच दिया जाता है, जो आपकी शादी के आउटफिट के साथ बेहतरीन रहते हैं। खासतौर पर अगर आप राजस्थानी या मुगल थीम वाली शादी कर रही हैं, तो ये स्नीकर्स आपकी स्टाइल को चार-चांद लगा देंगे।  

Meenakari Design Sneakers
मीनाकारी डिजाइन स्नीकर्स 

इसे भी पढ़े : International Women's Day 2025 : महिला दिवस पर ऑफिस में क्या पहनें? 3 खूबसूरत लुक देंगे प्रोफेशनल टच

जरी वर्क डिजाइन स्नीकर्स

जरी वर्क ब्राइडल स्नीकर्स आपको रॉयल और क्लासिक लुक देने के लिए एकदम परफेक्ट हैं। इनमें गोल्डन, सिल्वर और ब्रोंज कलर के धागों से बारीक कढ़ाई की जाती है, जो इन्हें एक शाही लुक देता है। अगर आप रेड, मरून, गोल्डन, या पेस्टल शेड्स के लहंगे पहनने वाली हैं, तो ये स्नीकर्स आपके आउटफिट के साथ शानदार लगेंगे।

Jari Work Sneakers.JPG
जरी वर्क डिजाइन स्नीकर्स 

इसे भी पढे़ : Fashion Tips: ठंडी गायब, अब हल्की गर्मी में बदलना है फैशन? फुल स्लीव्स वाली ये ट्रेंडी ड्रेसस करें स्टाइल

कुंदन डिजाइन स्नीकर्स

कुंदन वर्क वाले स्नीकर्स आपके ब्राइडल आउटफिट के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं और आपको ग्रेसफुल लुक देते हैं। इन स्नीकर्स में खूबसूरत स्टोन्स, बीड्स और कुंदन सेटिंग्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो इन्हें एलिगेंट और यूनिक बनाते हैं। खासतौर पर अगर आप ट्रेडिशनल रेड या पिंक लहंगा पहनने वाली हैं, तो ये स्नीकर्स आपको सुंदर लुक दे सकते हैं। 

Kundan Sneakers
कुंदन स्नीकर्स 

अगर आप भी अपनी शादी के दिन स्टाइल और कंफर्ट दोनों एकसाथ चाहती हैं। तो हील्स और फ्लैट्स को बाय-बाय कहें और ब्राइडल स्नीकर्स अपनाएं। ये न सिर्फ आपको आराम देंगे, बल्कि आपको ट्रेडिशनल लुक के साथ मॉडर्न टच भी देंगे। 

jindal steel jindal logo
5379487