How to Make Sindoor: नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। माता का रोज नया श्रृंगार किया जाता है। श्रृंगार में सिंदूर चढ़ाने की परंपरा भी है। अक्सर लोग मार्केट से सिंदूर खरीदकर लाते हैं, लेकिन आज हम आपको घर पर ही हर्बल सिंदूर बनाने का तरीका बताएंगे, इस शुद्ध सिंदूर को आप माता रानी को अर्पित कर सकते हैं।
घर पर सिंदूर बनाने के लिए 4 चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। घर पर सिंदूर बनाना न केवल आसान है बल्कि यह पूरी तरह से प्राकृतिक और सुरक्षित भी होता है। आइए जानते हैं सिंदूर बनाने का तरीका।
4 चीजों से बनाएं सिंदूर
चुकंदर: चुकंदर सिंदूर को प्राकृतिक लाल रंग देता है।
नींबू का रस: नींबू का रस सिंदूर को गाढ़ा बनाने में मदद करता है।
तिल का तेल: तिल का तेल सिंदूर को चमकदार बनाता है।
इत्र (वैकल्पिक): आप अपनी पसंद का कोई भी इत्र डाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Tips and Tricks: सुई में धागा डालने की ट्रिक्स हैं कमाल, 5 सेकंड में बनेगी बात, धांसू हैं देसी जुगाड़
सिंदूर बनाने की विधि
चुकंदर को उबालें: चुकंदर को अच्छी तरह धोएं, इसके बाद उन्हें उबाल लें।
चुकंदर को पीसें: उबले हुए चुकंदर को ठंडा करके छील लें और मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें।
पेस्ट को छान लें: चुकंदर के पेस्ट को किसी महीन कपड़े से छान लें ताकि रस निकल जाए।
रस में नींबू का रस मिलाएं: चुकंदर के रस में नींबू का रस डालकर कुछ देर तक मिलाएं।
इसे भी पढ़ें: Karela Storage: तेजी से शुगर कंट्रोल करता है करेला, 4 तरीकों से करें इन्हें स्टोर; लंबे समय तक रहेंगे फ्रेश
तिल का तेल मिलाएं: अब इसमें तिल का तेल मिलाएं और ठीक ढंग से मिक्स करें।
इत्र मिलाएं (वैकल्पिक): अगर आप चाहें तो इसमें अपनी पसंद का इत्र मिला सकते हैं।
मिश्रण को गाढ़ा होने दें: इस मिश्रण को किसी बर्तन में डालकर धूप में या हल्की आंच पर गाढ़ा होने दें।
सिंदूर तैयार है: जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो आपका सिंदूर तैयार है। इसे एक छोटे से डिब्बे में भरकर रख लें।