MOMO Maggi Recipe: यदि आपका मन कुछ चटपटा और टेस्टी खाने का है, तो आप स्पाइशी मोमो मैगी ट्राई कर सकते हैं। ये रेसिपी बेहद यूनिक और टेस्टी है, जिसे आपके घर के बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी खाते रह जाएंगे। इस रेसिपी को मोमोज और मैगी एक साथ मिक्स करके बनाया जाता है। यकीन मानिए ये रेसिपी दिखने में जितनी यूनिक है, स्वाद में भी उतनी ही टेस्टी है। इसे आप शाम के नाश्ते में भी सर्व कर सकते हैं। खास बात है कि मोमो मैगी को बनाना बेहद आसान है। इसे आप बस 10 मिनट के अंदर घर पर बना सकते है। चलिए जानते हैं मोमो मैगी बनाने की आसान रेसिपी...
ये भी पढ़ेः- Healthy And Tasty Shake: ये है दुनिया का सबसे ताकतवर शेक, पीने से शरीर बनता है फौलादी; जानें बनाने की विधि
MOMO Maggi : सामग्री
- नूडल्स
- मोमोज
- प्याज
- शिमला मिर्च
- लाल मिर्च
- काली मिर्च
- मैगी मसाला
- शेजवान सॉस
- मेयोनीज
- मोमो चटनी
- धनिया पत्ती
- अजवायन, क्रीम
MOMO Maggi : बनाने की आसान रेसिपी
1) मोमो मैगी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में मक्खन डालकर गरम करें।
2) फिर कटी हुई लाल मिर्च, प्याज़ और शिमला मिर्च को भूनें।
3) अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, नमक, मैगी मसाला डालें। फिर मसाले को एक मिनट तक भूनें।
4) अब इस पेस्ट में पानी डालें और उबाल आने तक पकाएं।
5) अब इसमें मैगी नूडल डालें और इन्हें ढक्कर पकाएँ।
6) जब मैगी आधी पक जाए तो उसमें शेज़वान सॉस, मेयोनीज़, मोमो चटनी, क्रीम डालें।
7) अब इन सब चीज को अच्छी तरह से मिलाएँ।
8) अब इसमें मोमज को मैगी के ऊपर रखें।
9) थोड़ा धनिया पत्ता छिड़कें।
10) ढककर 2 मिनट तक पकाएँ।
11) प्लेट में परोसें और इसमें थोड़ा अजवायन, क्रीम, धनिया पत्ता से गार्निश करें।