Logo
Khalid Bin Mohsen Shaari: दुनिया के सबसे वजनी इंसान ने 500 से ज्यादा किलो का वजन कम कर दिखाया है। आइए जानते हैं ये सबकुछ कैसे संभव हो सका।

Khalid Bin Mohsen Shaari: ओवरवैट होते ही शरीर बैडोल होकर बीमारियों की चपेट में आ जाता है। अगर किसी का वजन 600 किलो से ज्यादा हो तो उसकी क्या हालत होगी, ये सोचकर ही होश उड़ सकते हैं। दुनिया का सबसे भारी इंसान खालिद बिन मोहसिन शारी साल 2013 में 610 किलो का था। उस वक्त किसी ने सोचा भी नहीं था कि इस शख्स को दोबारा कम वजन के साथ देखा जा सकता है। 

जी हां, सउदी अरब के किंग अब्दुल्ला की बदौलत खालिद बिन का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन हो गया है और डॉक्टर्स की एक टीम की मदद से खालिद अब तक अपना 542 किलो वजन घटा चुके हैं। 10 साल पहले जिसने खालिद को देखा होगा, उसे आज खालिद को देखकर अपनी आंखों पर शायद यकीन भी न हो। 

2013 में था 610 किलो वज़न
किसी शख्स का वजन अगर 610 किलो हो तो उसका वजन घटकर सिर्फ 80 किलो के आसपास रह जाना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा सकता। साल 2013 में खालिद बिन मोहसिन शारी की हालत कुछ ऐसी ही थी। 600 किलो से ज्यादा वजन के कारण वे पूरी तरह से बिस्तर पर आ चुके थे और लगभग 3 सालों तक बेड पर ही रहे। 

इसे भी पढ़ें: Moringa Powder: इस हरी फली के चूर्ण का आयुर्वेद ने भी माना है लोहा! 5 बड़ी परेशानियों में दिलाती है राहत

फरिश्ता बने सउदी किंग
खालिद के जीवन में सउदी अरब के किंग अब्दुल्ला किसी फरिश्ते की तरह आए। जब उन्हें खालिद की स्थिति के बारे में पता लगा तो उन्होंने खालिद को एक्सटेंसिव मेडिकल केयर उपलब्ध कराई। इसका पूरा खर्चा किंग ने खुद उठाया। 

अब तक के इतिहास में खालिद दुनिया के दूसरे सबसे वजनी शख्स रहे हैं। जो कि पूरी तरह से अपने दोस्तों और परिवार पर निर्भर हो गए थे। उन्हें अपने दैनिक कार्यों के लिए भी परिवार और अन्य लोगों की सहायता लगती थी। 

30 डॉक्टरों की टीम ने किया काम
खालिद की मेडिकल कंडीशन को देखते हुए 30 मेडिकल प्रोफेशनल्स की टीम उनका वजन कम करने के लिए दिन-रात लगी रही। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक फॉर्क लिफ्ट और खासतौर पर डिजाइन किए गए बेड के जरिए खालिद को उनके घर जाज़न से सउदी अरब की किंग फहाद मेडिकल सिटी लाया गया जो रियाद में स्थित है। 

इसे भी पढ़ें: High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर से खतरे में आ सकता है आपका दिल, 5 नेचुरल तरीकों से बीपी करें कंट्रोल

यहां उन्हें स्पेशल इलाज उपलब्ध कराया गया था। जिसमें गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी और टैलोरेड डाइट के साथ एक्सरसाइज़ शामिल थीं। शुरुआती 6 महीने में खालिद ने अपना लगभग आधा वजन कम कर लिया था. साल 2023 तक खालिद ने अपना वजन घटाकर 63.5 किलो तक कर लिया। हालांकि अभी भी उनके शरीर में जमा अतिरिक्त त्वचा को कम करने के लिए कई सर्जरी की जरूरत पड़ेगी। 

5379487