Logo
Lohri 2025 Outfit Idea: कल यानी 13 जनवरी को लोहड़ी है। इस दिन लड़कियां और महिलांए खूब सजती-संवरती है। ऐसे में यदि आप भी लोहड़ी पर पटोला दिखना चाहती है, तो ब़ॉलिवुड की इन हसीनाओं के आउटफिट्स से आईडिया ले सकती हैं।

Lohri 2025 Outfit Idea: भारत में लोहड़ी को त्यौहार काफी धूम-धाम से मनाया जाता है। हालांकि यह एक पंजाबी त्यौहार है, लेकिन देशभर में इसकी धूम रहती है। कल यानी 13 जनवरी को लोहड़ी है। इस दिन लड़कियां और महिलांए खूब सजती-संवरती है। ऐसे में यदि आप भी लोहड़ी पर पटोला दिखना चाहती है, तो ब़ॉलिवुड की इन हसीनाओं के आउटफिट्स से आईडिया ले सकती हैं। यहां हम आपको रशिमका से लेकर शहनाज गिल तक के बेहतरीन एनिक्स और इंडियन लुक्स के बारें में बता रहे हैं। आइए देखें फोटो...

 

एनिमल और पुष्पा-2 फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का यह पीले रंग का ड्रेस लोहड़ी के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके साथ हैवी ज्वैलरी को भी कैरी कर सकती हैं। पीला रंग पूजा में पहनना काफी शुभ माना जाता है। इसलिए आप भी अपने लिए कोई ऐसा ही आउटफिट चुनें। 

एक्ट्रेस शहनाज गिल का यह मल्टीकलर का शूट काफी प्यारा है, जिसमें आप बिल्कुल पंजाबी कुड़ी लगेंगी। इस शूट के साथ आप अपने बालों में मैसी बन या फिर परादें के साथ चोटी भी बना सकती है, जो आपके लुक में चार-चांद लगाने का काम करेगा। 

बॉलिवुड की बेबो करीना कपूर खान का यह लाल रंग का शूट लोहड़ी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस शूट के साथ आप कानों में गोल्डन या सिल्वर झुमकों को कैरी करें। साथ ही लाइट मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट करें, जो बेहद एलीगेंट लुक देगा। 

5379487