Logo
अगर आपको इस दिवाली अपना वक्त और पैसा बचाना है, तो पार्लर जाने की जगह कुछ आसान ब्यूटी टिप्स को अपनाकर घर पर ही पार्लर जैसा मेकअप कर सकती हैं।

Makeup Tips for Diwali : हर त्योहार की तरह दिवाली पर भी महिलाएं खूबसूरत और निखरी हुई नजर आना चाहती हैं। इसके लिए कई बार महिलाएं बहुत अच्छा दिखने के लिए पार्लर का सहारा लेती हैं। लेकिन अगर आपको अपना वक्त और पैसा बचाना है, तो पार्लर जाने की जगह कुछ आसान ब्यूटी टिप्स को अपनाकर पार्लर जैसा मेकअप कर सकती हैं। आइए जानते हैं, कुछ ऐसे खास टिप्स ,जो आपको घर पर ही पार्लर जैसा मेकअप देगा। 

सबसे पहले चेहरे की सफाई

किसी भी मेकअप से पहले चेहरे की सफाई बेहद जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले चेहरे को फेस वॉश से अच्छी तरह धो लें। ताकी आपके चेहरे की त्वचा चिकनी और ताजगी भरी दिखे। इसके बाद टोनर का इस्तेमाल करें ताकि त्वचा में मौजूद गंदगी और तेल पूरी तरह से निकल जाए। इससे आपका चेहरा मेकअप के लिए तैयार हो जाएगा।

मॉइश्चराइजिंग लगाना न भूलें 

चेहरे को साफ करने के बाद उसे मॉइश्चराइज करना न भूलें। मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा को नमी प्रदान करता है और इसे मुलायम और हाइड्रेटेड रखता है। इससे मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहता है और आपका चेहरा फ्रेश और चमकदार दिखता है। 

 प्राइमर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी 

प्राइमर मेकअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह आपके मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है और त्वचा को स्मूथ बनाता है। साथ ही, प्राइमर की वजह से आपकी त्वचा पर फाउंडेशन और बाकी मेकअप अच्छे से ठिका रहता है। 

फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल 

फाउंडेशन और कंसीलर से आपका चेहरा एक समान और प्राकृतिक दिखता है। ध्यान दें कि फाउंडेशन का रंग आपकी त्वचा के रंग से मेल खाता हो। फाउंडेशन को अच्छे से ब्लेंड करें ताकि यह त्वचा पर पैचेस ना छोड़े। अगर चेहरे पर डार्क सर्कल्स, दाग-धब्बे हैं, तो कंसीलर का इस्तेमाल करें। इसे हल्के हाथों से ब्लेंड करें ताकि आपका चेहरा नेचुरल लगे।

आई मेकअप सही से करें 

आई मेकअप आपके चेहरे को आकर्षक लुक देता है। पहले अपनी आईब्रो को अच्छी तरह से शेप में लाएं, फिर आई शैडो का उपयोग करें। त्योहारी सीजन के लिए शिमरी या ग्लॉसी आई शैडो चुनें। इसके बाद आईलाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल करें ताकि आपकी आंखें और भी सुंदर और बड़ी दिखें। 

लिपस्टिक लहंगे या साड़ी से मैच करती हुई लगाएं 

लिपस्टिक आपके पूरे मेकअप को कंप्लीट करती है। दिवाली के मौके पर आप ब्राइट और फेस्टिव कलर्स जैसे रेड, मरून, या डीप पिंक का चुनाव कर सकती हैं। अगर आप लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाना चाहती हैं, तो पहले लिप लाइनर से अपने होठों को आउटलाइन करें और फिर लिपस्टिक लगाएं। 

5379487