Logo
Bageshwar Baba Padyatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है। सोमवार (25 नवंबर) को झांसी में बुलडोजर से फूलों की बारिश कर पदयात्रा का स्वागत किया।

Bageshwar Baba Padyatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा का सोमवार (25 नवंबर) को पांचवां दिन है। 'सनातन हिंदू एकता' उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है। सोमवार को मध्य प्रदेश बॉर्डर से पदयात्रा झांसी के देवरी गांव पहुंची। यहां बुलडोजर से फूल बरसा कर बागेश्वर बाबा की पदयात्रा का स्वागत किया। डेढ़ घंटे में 5 किलोमीटर का सफर तय करके पदयात्रा भंडरा गांव पहुंची। यहां से यात्रा भदरवारा पहुंची। द ग्रेट खली भी यात्रा में शामिल हुए। भदरवारा होते हुए पदयात्रा मऊरानीपुर पहुंचेगी। यहां ग्रामोदय में रात्रि विश्राम होगा।

चोटी से रथ खींच रहा भक्त 
पदयात्रा में भक्ति की बयार बह रही है। दमोह का रहने वाला पथरी बाबा अपनी चोटी से पदयात्रा का रथ खींच रहा है। बागेश्वर धाम का भक्त ओरछा धाम तक चोटी से रथ को खींचता रहेगा। पदयात्रा में अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास समेत अन्य साधु संत साथ चल रहे हैं। साधु संतों के अलावा रोज हजारों श्रद्धालु यात्रा में पहुंच रहे हैं। बता दें कि यात्रा में 1000 से ज्यादा पुलिस जवान ड्यूटी में तैनात हैं। 

हम सबको एकजुट करके रहेंगे
धीरेंद्र शास्त्री ने देवरी गांव में मीडिया से बातचीत की। पदयात्रा को लेकर मिल रही धमकियों के सवाल पर शास्त्री ने कहा कि ये सब प्रायोजित तरीके से चल रहा है। जो लोग देश में वैमनस्यता चाहते हैं वो ऐसा कर रहे हैं। अगर हम ऐसे लोगों की बातों में उलझ जाएंगे तो अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएंगे। सनातन हिंदू एकता के लिए हम निकले हैं। सबको एकजुट करके रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: सनातन हिंदू एकता : धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा का तीसरा दिन, कुमार विश्वास और अक्षरा सिंह भी होंगे शामिल

21 नवंबर को शुरू हुई थी यात्रा
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम से खजुराहो तक 160 किमी की यात्रा 21 नवंबर से शुरू की थी। यह यात्रा 9 दिनों में पूरी होगी। पहले दिन, 15 किमी का सफर तय कर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कदारी के फार्मेसी कॉलेज पहुंचकर पड़ाव डाला। दूसरे दिन 17 किमी चलकर यह यात्रा पेप्टेक टाउन पहुंचेगी। 23 नवंबर को 21 किमी का सफर तय कर नौगांव स्थित शांति कॉलेज में पड़ाव डाला गया। 

रामराजा मंदिर में होगा यात्रा का समापन
इसके बाद 24 नवंबर को धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने नौगांव से देवरी बंधा तक 22 किमी की यात्रा की। यहां पहुंचकर देवरी गेस्ट हाउस में विश्राम किया। 25 नवंबर यानी कि आज धीरेन्द्र शास्त्री मऊरानीपुर तक 22 किमी का सफर तय करेंगे। यहां पड़ाव ग्रामोदय मऊरानीपुर में होगा। अब धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री घुघसी, निवाड़ी और ओरछा तिगड्डा से होते हुए 29 नवंबर को रामराजा मंदिर पहुंचकर यात्रा का समापन करेंगे। 

5379487