Monsoon Fashion Tips: बारिश का मौसम बहुत प्यारा होता है। इस मौसम का अपना एक अलग ही मजा और रंग है। लेकिन अगर आप वर्किंग हैं या अकसर आपको घर से बाहर जाना होता है तो इस सीजन में ड्रेसअप करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। ऐसा ना करने पर आपको बहुत-सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वैसे भी ऑफिस में आप शॉर्ट्स, कैप्री या छोटी कुर्तियां जैसी ड्रेस पहन कर नहीं जा सकतीं। इसलिए जानना जरूरी है कि ऐसा क्या पहनें, जिससे आपका लुक ना बिगड़े और मौसम की वजह से कोई परेशानी भी ना हो। इसलिए इन दिनों में आप ऐसी ड्रेस पहनें, जो आपकी पर्सनालिटी को चार्मिंग बनाए और इसमें अपना वर्क करने में कोई प्रॉब्लम भी ना हो।

रंगों पर दें खास ध्यान
इस मौसम में जहां तक हो सके कलरफुल ड्रेसेस ही पहनें। लेकिन कोई ऐसी कलर्ड ड्रेस ना पहनें, जो कि ब्लीड करता हो। यानी भीगने पर जिसका कलर छूटता हो। अगर किसी ड्रेस का रंग छूटता है और बारिश के दिनों में आपने उसे पहन रखा है तो मौसम की उमस और शरीर के पसीने से रंग छूटने के चांसेज और भी ज्यादा बढ़ जाएंगे। इससे आपकी स्किन रंग-बिरंगी नजर आने लगेगी। इसलिए बारिश के दिनों में रंग छूटने वाली ड्रेसेस ना पहनें। इसके अलावा इस मौसम में व्हाइट कलर से भी बचें। इससे बारिश में आपका लुक डल लगेगा। इस मौसम में डार्क ब्लू, रेड और ऑरेंज ड्रेसेस फबती हैं।

जींस पहनने पर हो सकती है परेशानी
यह सही है कि जाड़े और गर्मी के मौसम में जींस पहनना कंफर्टेबल  लगता है। लेकिन रिमझिम बारिश के मौसम में ये आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। इस मौसम में सिल्क और रेयान मिक्स फैब्रिक भीगने के बाद जल्दी ड्राय हो जाते हैं, वहीं जींस भीग गई, तो यह पूरे दिन में  भी नहीं सूख पाती। इतना ही नहीं भीगने के बाद यह स्किन से चिपक जाती है। इससे इरिटेशन होती है।

एक्सट्रा लेंदी ना हो बॉटम वियर 
इन दिनों चाहे आप लेगिंग पहनें या पैंट, बेहतर होगा कि इनकी लंबाई शरीर के स्टैंडर्ड लंबाई से थोड़ी कम हो। एक्सट्रा लेंदी यानी पूरे पैर को कवर करते और जमीन पर टच होती लेंथ वाली ड्रेस पहनने से बचना चाहिए। यानी बॉटम वियर आपके जूतों की एड़ियों से थोड़े ऊपर ही होनी चाहिए। इस मौसम में मिड लेंथ स्कर्ट भी सही रहती हैं। अपनी मैक्सी ड्रेस को भी मिडी की तरह पहन सकती हैं। अगर आप क्रॉप्ड ड्रेस पहनना चाहती हैं तो उसे भी पहन सकती हैं। कुर्ते के साथ स्ट्रेट कट, फिटेड लिनेन पैंट भी जमते हैं। अगर आप इंडियन ड्रेस पहनना चाहती हैं तो पहनें, बस बॉटम को थोड़ा स्टाइलिश कर लें। 

लाइट-जल्द सूखने वाली ड्रेस
नायलोन या पॉलिएस्टर दोनों फैब्रिक्स लाइट और जल्दी सूखने वाले भी होते हैं। इसलिए इस सीजन में आप नायलोन और पॉलिएस्टर मिक्स ड्रेसेस को प्रेफरेंस दे सकती हैं। पॉलिएस्टर मिक्स टॉप, कुर्ती और ड्रेस इस मौसम के लिए परफेक्ट होते हैं। ऐसी ड्रेस का चयन ना करें, जो भीगने पर ट्रांसपेरेंट हो जाती हैं या बॉडी से चिपक जाती हैं। यहां बताई गई बातों को अगर आप ध्यान में रखेंगी तो बारिश के मौसम में आपको ड्रेसिंग से रिलेटेड कोई परेशानी महसूस नहीं होगी। 

साथ में रखें एक्सट्रा ड्रेस 
कई बार बारिश में आप बहुत कोशिशों के बावजूद भी पूरी तरह से भीग जाती हैं। ऐसे में दिन भर भीगी ड्रेस में रहना ईरिटेटिंग और अनकंफर्टेबल लगेगा। इससे बचने के लिए आपके बैग में एक एक्सट्रा ड्रेस जरूर होनी चाहिए, जो ऐसी इमरजेंसी सिचुएशन में काम आ सके।

फैशन: प्रतिमा अरोड़ा