Logo
Pachmarhi: अगर आप भी ट्रिप का प्लान कर रहे हैं और किसी सुकून भरी जगह की तलाश में हैं, तो मध्यप्रदेश की पंचमढ़ी एक बेहतर विकल्प है। जानिए ठहरने, जाने और घूमने तक की पूरी डिटेल।

Pachmarhi: अगर आप गर्मियों में सुकून और हरियाली से भरपूर जगह की तलाश कर रहे हैं, तो मध्य प्रदेश की पंचमढ़ी एक परफेक्ट विकल्प हो सकती है। पंचमढ़ी को मिनी कश्मीर के नाम से भी जाना जाता है। यहां का हरा-भरा खूबसूरत मौसम आपका दिल जीत लेगा। चलिए जानते हैं यहां जाने से लेकर ठहरने और घूमने की पूरी जानकारी के बारे में।

कैसे जाएं पंचमढ़ी?  
पंचमढ़ी पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन पिपरिया है। यहां से आपको टैक्सी या लोकल बस आसानी से मिल जाएगी। लेकिन अगर आप सड़क के रास्ते जाना चाहते हैं, तो भोपाल, नागपुर, जबलपुर से सीधा सड़क मार्ग है।

यहां रास्ते में आपको ढाबे भी मिलेंगे, जहां रुककर आप अपनी ट्रिप का लुत्फ उठा सकते हैं। वहीं, अगर आप फ्लाइट से आना चाहते हैं, तो भोपाल एयरपोर्ट सबसे पास है, जो पंचमढ़ी से करीब 202 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां से टैक्सी या बस आसानी से मिल जाएगी।

पंचमढ़ी जाने का सही समय  
पंचमढ़ी घूमने के लिए सबसे बेस्ट टाइम मार्च से जून तक का होता है। आप चाहें तो जुलाई से सितंबर यानी मानसून के मौसम में भी जा सकते हैं। इस दौरान यहां का मौसम काफी खूबसूरत होता है।

पंचमढ़ी में घूमने की बेस्ट जगह
1. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve)

undefined
Satpura Tiger Reserve

2. धूपगढ़ (Dhoopgarh)

undefined
Dhoopgarh

3. बी फॉल (Bee Fall)

undefined
Bee Fall

4. पांडव गुफाएं (Pandava Cave)

undefined
Pandava Cave

5. जटाशंकर मंदिर (Jatashankar Temple)

undefined
Jatashankar Temple

6. प्रियदर्शिनी पॉइंट(Priyadarshini Point)

undefined
Priyadarshini Point
5379487