Relationship Tips: आजकल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग बस अपने तक ही सीमित हो गए हैं। किसी से संबंध रखने की कोशिश नहीं करते। बड़े शहरों में तो आलम यह है कि लोगों को पता भी नहीं होता कि उनके पड़ोस में कौन रह रहा है, जबकि पड़ोसी ही सबसे पहले हमारे दुख-सुख में आकर खड़े होते हैं, रिश्तेदार बाद में आते हैं। जहां पड़ोसी हर छोटी-बड़ी जरूरत में काम आते हैं, वहीं उनसे मिठास भरे रिश्ते हमारी जिंदगी के तनाव को कम करते हैं, उनका प्यारा सा साथ हमें खुशियों से भरता है। इसलिए पड़ोसियों से संबंध हमेशा मधुर ही रखना चाहिए। अगर कभी कोई गलतफहमी हो भी जाए तो उसे जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। 

पड़ोसी से कैसे हमारे रिश्ते हमेशा अच्छे बने रहें, इसके लिए किन बातों का ध्यान रखें,जानिए

कभी ना पैदा होने दें गलतफहमी
अगर किसी बात को लेकर पड़ोसी के साथ कोई गलतफहमी या मनमुटाव हो जाए तो बेहतर होगा कि आप बिना गुस्सा किए, उनसे प्यार से बात करें और अपने गिले-शिकवे दूर कर लें। पड़ोसी की बातों को ध्यान से सुनें और अपनी बात भी खुलकर कहें। इससे उनके साथ आपके रिश्तों में मिठास बनी रहेगी।

छोटी-छोटी बातों को करें नजरअंदाज
पड़ोसी की कोई बात पसंद नहीं है तो इन छोटी-छोटी बात पर रिएक्शन देने के बजाय इन्हें नजरअंदाज कर दें। कभी-कभी अनजाने में पड़ोसी कुछ ऐसा कह या कर जाते हैं, जिसकी वजह से हमें परेशानी होती है, लेकिन इसे हम मुद्दा ना बनाएं। जो भी विवादास्पद मसला हो, इसे विनम्रता से जल्द से जल्द खत्म कर दें। 

हमेशा लेते रहें हालचाल
जब काम हो तभी पड़ोसी का दरवाजा ना खटखटाएं। कभी-कभी उनका हाल-चाल जानने के लिए भी जाएं, उनसे बात करें। ऐसा करने से रिश्तों में ताजगी बनी रहेगी। लेकिन बार-बार पड़ोसी के घर के चक्कर भी ना लगाएं, उनकी प्राइवेसी में दखल ना दें। जब तक पड़ोसी खुद सलाह या मदद ना मांगें, उनके पर्सनल मामलों में दखल ना दें, ना ही यह जानने की कोशिश करें कि उनके घर-परिवार में क्या चल रहा है? अगर पड़ोसी ने आपके साथ अपनी कुछ पर्सनल बातें अपना समझकर शेयर की हैं तो उसे दूसरों को बताकर उनका विश्वास ना तोड़ें। 

समय-समय पर करें मदद
पड़ोसी से अच्छी जान-पहचान, नजदीकियां और बेहतरीन रिश्ते जिंदगी के तनाव को कम करके हमें खुशियां देते हैं। अगर पड़ोसी को किसी मदद की जरूरत हो तो आगे हाथ बढ़ाएं। जैसे पड़ोसी के घर में कोई बीमार हो और कोई डॉक्टर के पास ले जाने वाला नहीं हो तो डॉक्टर के पास ले जाएं, उसके घर खाना पहुंचा कर या उनके बच्चों की देखभाल करके, जरूरी सामान मार्केट से लाकर मदद करें। पड़ोसियों की गैरमौजूदगी में उनका कूरियर आदि रिसीव करके उनकी मदद करें। इस तरह अपनेपन से बंधे रहें। 

खास मौकों पर करें विश
त्योहारों, बर्थ-डे, एनिवर्सरी आदि मौकों पर पड़ोसियों को विश करें, गिफ्ट दें। घर में कोई भी फंक्शन हो तो उन्हें जरूर बुलाएं। साथ ही वह भी अपने घर के किसी फंक्शन में बुलाएं तो आप जरूर शामिल हों। इस अवसर पर आप जो भी मदद कर सकती हैं, जरूर करें। 

बुलाएं लंच या डिनर पर
बिजी लाइफस्टाइल के चलते अकसर पड़ोसियों से कई महीनों तक मिलना नहीं हो पाता है। ऐसे में उन्हें घर पर लंच या डिनर बुलाएं, उनसे अच्छे रिश्ते बना कर रखें।

ना करें दूसरों से तुलना
भूलकर भी अपने किसी पड़ोसी की तुलना दूसरे किसी पड़ोसी से ना करें और ना ही किसी की चुगली करें। देर रात तक जोर से म्यूजिक चलाना, कॉमन एरिया को गंदा रखना, पार्किंग के लिए लड़ाई-झगड़ा करना जैसे बातों से बचें। इससे पड़ोसियों के साथ रिश्ते में कड़वाहट आएगी।

यहां बताई गई बातों को ध्यान में रखेंगी तो आपके अपने पड़ोसी से संबंध हमेशा मिठास भरे रहेंगे, आप कभी अकेलापन नहीं महसूस करेंगी।