Logo

Summer Cotton Suit for Women : चिलचिलाती धूप में स्टाइलिश दिखना चाहते हुए भी कई बार हमें अपने कम्फर्ट से समझौता करना पड़ता है। लेकिन अगर आप सही कॉटन सूट चुनेंगे तो आपको अपने स्टाइल से समझौता नहीं करना पड़ेगा। कॉटन सूट (Summer Cotton Suit) गर्मी के मौसम के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प होते हैं क्योंकि यह हल्के, स्किन-फ्रेंडली होते हैं। यदि आप समर में फैशनेबल दिखना चाहती हैं, तो ये तीन ट्रेंडी कॉटन सूट डिज़ाइन्स आपकी वॉर्डरोब का हिस्सा जरूर होने चाहिए। 

अनारकली कॉटन सूट

अनारकली सूट (Anarkali Suit) का लूज़ फिटिंग पैटर्न शरीर को ठंडक देता है। यह हर बॉडी टाइप पर अच्छा लगता है। गर्मी के कारण हल्के रंगों जैसे पीच, बेबी पिंक, स्काई ब्लू और व्हाइट को प्राथमिकता दें। इसे ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी और स्टाइलिश दुपट्टे के साथ पेयर करें। इसके अलावा कम्फर्टेबल फुटवियर जैसे फ्लैट सैंडल्स या कोल्हापुरी चप्पल पहनें। 

अनारकली कॉटन सूट 

इसे भी पढ़े : Bridal Sneakers : हील्स और फ्लैट को कहें बाय-बाय, ट्रेंड में है ब्राइडल स्नीकर्स...ये खूबसूरत डिजाइन करें ट्राई

प्रिंटेड कॉटन सूट

अगर आप ऑफिस, कॉलेज या कैजुअल आउटिंग के लिए जाती हैं तो प्रिंटेड कॉटन सूट (Printed Cotton Suit) एक परफेक्ट चॉइस है। इसमें बहुत सारे डिज़ाइन और पैटर्न उपलब्ध हैं, जो आपको अलग-अलग लुक देते हैं। यह सिंपल होते हुए भी काफी ट्रेंडी लगता है। इसे छोटे झुमके, ब्रेसलेट और खुले बालों के साथ कैरी करें।हल्के रंगों के प्रिंटेड सूट चुनें, जैसे येलो, मिंट ग्रीन, और लैवेंडर। 

प्रिंटेड कॉटन सूट

इसे भी पढ़े : Fashion Tips: ठंडी गायब, अब हल्की गर्मी में बदलना है फैशन? फुल स्लीव्स वाली ये ट्रेंडी ड्रेसस करें स्टाइल

पटियाला कॉटन सूट

पटियाला सलवार (Patiala Cotton Suit) की ढीली फिटिंग से शरीर को ठंडक मिलती है। यह कैजुअल और ट्रेडिशनल दोनों मौकों के लिए परफेक्ट है। इस सूट को अलग-अलग दुपट्टों और फुटवियर के साथ नया लुक दिया जा सकता है। इसके साथ बड़े झुमके और बैंगल्स पहनकर देसी लुक पा सकते हैं। ब्राइट कलर्स जैसे रेड, ग्रीन, और ऑरेंज चुनें, जो इस स्टाइल में बहुत अच्छे लगते हैं।

पटियाला कॉटन सूट