Valentine Day 2025: वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू हो चुका है। अब इस प्यार के सप्ताह का आखिरी दिन यानी वैलेंटाइन डे आने वाला है। यह दिन पूरे प्यार के सप्ताह का सबसे खास दिन होता है। इस दिन का सभी कपल्स और प्यार में पड़े लोग बेस्रवी से इंतजार करते है। हर साल भारत समेत पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है।
इस दिन कपल्स अपने-अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं और अपनी भावनाओं को साझा करते हैं। साथ ही अपने प्रेमी या प्रमिका को सबसे खास महसूस कराने के लिए तरह-तरह के काम करते हैं। इस अवसर पर यदि आप भी अपने किसी खास दोस्त, क्रश या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो अपने दिन की शुरुआत खूबसूरत मैसेज और शायरी के साथ करें।
इससे आपका पार्टनर काफी खुश हो जाएगा और पूरा दिन स्पेशल बन जाएगा। ऐसे में हम यहां आपको वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को भेजने के लिए बेहतरीन शायरी, फोटो, रोमांटिक व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेज बताने जा रहे हैं। आइए जानें...
ये भी पढ़े-ः रोमांस के साथ स्वास्थ्य के लिए भी जरूरी है किस, जानें इसके 8 बड़े फायदे
वैलेंटाइन डे के लिए शायरी
1. वैलेंटाइन डे के लिए शायरियां
हवा में खुशबू, धरती पे रंग हैं,
इश्क की राह पर हमारी जंग हैं।
तुम्हें देखकर दुनिया रुक जाती है,
तुम हो वो ख्वाब जो हमेशा मेरे संग हैं।
2. कभी तो खुश रहो तुम, कभी तो मुस्कुराओ,
अपनी इन आँखों से प्यार का इज़हार तुम बताओ।
आज के इस दिन से, हम दोनों का प्यार सजे,
वैलेंटाइन डे पर दिल से तुमको अपना प्यार दे।
3. तुमसे दिल की बात कहने की तारीक आ गई है,
मेरी मोहब्बत का अब एक और दिन आ गया है।
तुम साथ रहो तो हर दिन वैलेंटाइन जैसा लगे,
तुम्हारे बिना तो मेरी दुनिया सुनसान सा लगे।
4. दिल की धड़कनें अब तुम्हारे नाम हैं,
हर सुबह तुम्हारे ख्यालों का मुकाम हैं।
तुम हो मेरी जिंदगी की सबसे प्यारी कहानी,
तुमसे ही तो मेरी मोहब्बत की पहचान हैं।
इन रोमांटिक मैसेज के साथ करें प्यार का इजहार
1. जाने अनजाने कुछ ऐसा हो गया,
I am sorry, पर तुमसे प्यार हो गया
2. तुम मेरी जो इतनी परवाह करती हों,
सच बताना ये आदत हैं या हमसे प्यार करती हों..
3. हर लम्हें को बस जीना तेरे साथ हैं
चाहते है तुम्हें बताना हम हर जरिए से की
दिल से हम तुम्हें कितना चाहते हैं।
4. मेरी जिंदगी की सबसे हसीन किताब हो तुम,
मेरे जीने का सबसे प्यारा एहसास हो तुम।
मेरे लिए एक खुशबू से महकता गुलाब हो तुम,
तुम ही मेरी दुनिया की सबसे बड़ी चाहत हो
आई लव यू!