Holi T-Shirts for Women : होली वाले दिन हर कोई रंगों में मदहोश हो जाता है। लेकिन जब बात आती है होली के आउटफिट की तो क्यों न स्टाइल और कम्फर्ट दोनों का ध्यान रखा जाए? खासतौर पर महिलाओं के लिए आजकल होली टी-शर्ट्स का ट्रेंड चल रहा है। ये टी-शर्ट्स न केवल त्योहार के जश्न को दोगुना कर देती हैं, बल्कि आपके लुक को भी खास बना देती है। अगर आप इस होली कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो इन रंग-बिरंगी टी-शर्ट्स को जरूर पहनें। 

पिचकारी वाली टी-शर्ट

होली पिचकारी के बिना अधूरी है। इसलिए पिचकारी प्रिंट वाली टी-शर्ट पहनकर आप खूबसूरत लग सकती हैं। इन टी-शर्ट्स पर ''बलम पिचकारी'' जैसे कोट्स लिखे होते हैं, जो होली के माहौल को और ज्यादा मजेदार बना देते हैं। अगर आप चाहें तो इसे जींस या शॉर्ट्स के साथ पहन सकती हैं। ताकि आपका लुक स्टाइलिश और कम्फर्टेबल लगे। 

पिचकारी टी-शर्ट 

इसे भी पढ़े : Holi Kurta for Men: होली पर ट्रेडिशनल लुक का जलवा, पुरुषों के लिए 3 शानदार कुर्ता स्टाइल

हैप्पी होली वाली टी-शर्ट

अगर आप होली पर एक सिंपल लुक चाहती हैं तो "हैप्पी होली" लिखी हुई टी-शर्ट एक शानदार ऑप्शन हो सकती है। ये टी-शर्ट्स अलग-अलग रंगों में मिलती हैं, लेकिन सफेद रंग की टी-शर्ट पर चमकीले रंगों में "हैप्पी होली" लिखा हो तो वो सबसे ज्यादा आकर्षक लगती है। इसे डेनिम या कलरफुल स्कर्ट के साथ पहनकर आप अपने लुक को और भी स्टाइलिश बना सकती हैं। 

हेप्पी होली टी-शर्ट 

इसे भी पढ़े : Summer Cotton Suit for Women : चिलचिलाती गर्मी में नहीं होना पड़ेगा परेशान, कॉटन के 3 स्टाइलिश सूट करें ट्राई

गुलाल वाली टी-शर्ट 

गुलाल होली का सबसे जरूरी हिस्सा है। ऐसे में अगर आपकी टी-शर्ट पर गुलाल के खूबसूरत डिजाइन हो तो होली का मजा दोगुना हो जाएगा। इस तरह की टी-शर्ट (पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू) हर तरह के कलर पैटर्न में मिलती हैं। इन टी-शर्ट्स को आप ट्राउजर के साथ पहन सकती हैं और होली के दिन सबके साथ एन्जॉय कर सकती हैं। 

गुलाल टी-शर्ट