Bhopal power cut Today: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार (8 जनवरी) को 60 कॉलोनियों बिजली सप्लाई बंद रहेगी। विद्युत वितरण कंपनी के मुताबिक, विद्युत कटौती वाले इलाकों में अरेरा कॉलोनी, टीटी नगर, 74 बंगला और न्यू मार्केट जैसे पॉश कॉलोनियों शामिल हैं। विद्युत लाइन में मेंटीनेंस के लिए यहां 1 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
भोपाल के इन इलाकों में बिजली कटौती
- सुबह 8 से 9 बजे तक ई-3, 4-5, अरेरा कॉलोनी, 10 नंबर मार्केट एवं आसपास।
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक वाल्मीक एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आदि परिसर फेस-2, संपदा फेस 1 और 2, जनता चौक, खानूगांव एवं आसपास के क्षेत्र।सुबह 10 से शाम 4 बजे तक दानिश हिल व्यू टाउनशिप, सागर ग्रीन हिल, अमरनाथ कॉलोनी, सर्वधर्म डी सेक्टर, सीआई पार्क व्यू, साईनाथ कॉलोनी, नेताजी हिल, संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग, कम्फर्ट हाइट्स, एलेक्टर गार्डन कॉलोनी, नाइस स्पेश कॉलोनी, बड़वई, इंद्रानगर, एमपी एग्रो, टीला जमालपुरा, पीएंडटी कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक टीटी नगर, न्यू मार्केट, 45 बंगला, सेंटर पाइंट एवं आसपास।
- सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक सिग्नेचर 360, पवित्र परिसर, कृष्णा हाइट्स, कस्तूरी रॉयल, इंद्रप्रस्थ हाइट्स, अटलांटिस कॉलोनी, त्रिभुवन कॉलोनी, रामायण साउथ एवेन्यू फेस 1 और 2, सिग्नेचर सिटी, शिव कस्तूरी वाटिका, निकुंज हाइट्स, शंकराचार्य सैफरॉन पैलेस एवं आसपास।
- दोपहर 12 से 1 बजे तक रतनपुर सड़क, नरेला हनुमंत एवं आसपास के क्षेत्र।
- दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक अंजली कॉम्प्लेक्स, महाराष्ट्र भवन, प्लेटिनम प्लाजा एवं आसपास।
- दोपहर 1 से 2 बजे तक टीन शेड, 74 बंगला एवं आसपास के इलाके।
यह भी पढ़ें: Mausam: 11 जिलों में कोल्ड-डे और 29 में कोहरे का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा कल का मौसम
भोपाल में 8 जनवरी का मौसम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार (8 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहने का अनुमान है। सुबह 7:03 बजे सूर्योदय के समय हल्का कोहरा और दिन में सर्द हवाएं चलेंगी। हालांकि, धूप खिलने से ठंड से राहत मिलेगी। गुरुवार को यहां 24 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 25 डिग्री, शनिवार को 26 डिग्री और रविवार को 25 डिग्री तापमान रहेगा। Bhopal Weather Forecast)