Printed Skirt and Top for Dandiya Night : नवरात्रि की धूम चारों तरफ गूंजती हुई नजर आ रही है। इस खास मौके पर लोग गरबा करने के लिए हर दिन क्या पहनें, इसका चुनाव करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। खासकर महिलाओं के लिए फैशन का चुनाव करना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है, ताकि आप भीड़ में सबसे अलग और खास दिख सकें। वैसे तो महिलाएं साड़ी, चनिया चोली या फिर सूट पहनती हुई दिखाई देती हैं। लेकिन इस नवरात्रि कुछ नया किया जा सकता है। जैसे कि, प्रिंटेड स्कर्ट और टॉप, यह आपको एक पारंपरिक और मॉडर्न लुक भी देता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे फैशनेबल प्रिंटेड स्कर्ट और टॉप के कॉम्बिनेशन्स जो डांडिया नाइट के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं। 

फ्लोरल प्रिंटेड स्कर्ट और सॉलिड कलर क्रॉप टॉप

डांडिया नाइट्स के लिए आप एक खूबसूरत फ्लोरल प्रिंटेड स्कर्ट के साथ सॉलिड कलर का क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। यह कॉम्बिनेशन आपको न केवल पारंपरिक लुक देगा, बल्कि आपके डांसिंग मूव्स को भी शानदार बनाएगा। आप इसे सिल्वर या ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करें ताकि आपका लुक और भी ग्रेसफुल लगे।

फ्लोरल प्रिंटेड स्कर्ट और क्रॉप टॉप 

ट्राइबल प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट और मिरर वर्क टॉप

डांटिया नाइट्स के लिए ट्राइबल प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट एक बेहतरीन विकल्प है। इस प्रिंट में पारंपरिक और मॉडर्न लुक का बेहतरीन मेल होता है। इसे एक मिरर वर्क वाले टॉप के साथ पहनें, ताकि आपका लुक बिल्कुल फेस्टिव और आकर्षक लगे। इस लुक के साथ आप झुमके या बड़े कड़े पहन सकते हैं। पैरों में कोल्हापुरी चप्पल या ट्रेडिशनल जूतियां इस आउटफिट को और भी स्टाइलिश बनाएंगी।

ट्राइबल प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट और मिरर वर्क टॉप 

एथनिक प्रिंटेड स्कर्ट और बेल-स्लीव्स टॉप

बेल-स्लीव्स का ट्रेंड आजकल खूब पॉपुलर है और जब इसे एथनिक प्रिंटेड स्कर्ट के साथ मिलाया जाए, तो यह आपको मॉडर्न और पारंपरिक दोनों लुक देता है। इस लुक के लिए आप एक चमकीली या ब्राइट कलर की एथनिक प्रिंटेड स्कर्ट चुनें और उसे एक सॉलिड या हल्के पैटर्न वाले बेल-स्लीव्स टॉप के साथ पेयर करें। इस लुक के साथ आप लॉन्ग चेन नेकलेस और बड़े रिंग्स पहन सकती हैं, जो आपके स्टाइल को और भी निखार देंगे। पैरों में हील्स या स्लीक सैंडल पहनें ताकि आपका पूरा लुक ग्रेसफुल लगे।

एथनिक प्रिंटेड स्कर्ट और बेल-स्लीव्स टॉप