Winter Care Tips For New Born Baby: न्यू बोर्न बेबी के लिए सर्दियों का मौसम खास केयर का वक्त होता है। इस मौसम में थोड़ी सी भी लापरवाही बच्चे की सेहत पर काफी बुरा असर डाल सकती है। तेज ठंड में छोटे बच्चों की स्पेशल केयर की जरूरत होती है। इस मौसम में बच्चों की स्किन ड्राई होने के साथ ही उन्हें कफ, कोल्ड और फीवर का रिस्क काफी बढ़ जाता है। थोड़ी सी भी लापरवाही बच्चों को निमोनिया जैसी बड़ी परेशानी में भी डाल सकती है। आइए जानते हैं कुछ आसान तरीके जिससे बच्चों को सर्दियों के सीजन में भी हेल्दी और फिट रखा जा सकता है। 

नवजात को हेल्दी रखने के टिप्स

गर्म कपड़े - विंटर सीजन में बच्चों को सही ढंग से ढककर रखना बेहद जरूरी है। तापमान में गिरावट के साथ ही बच्चे का बॉडी टेम्परेचर मैंटेन रहे इसका खास ख्याल रखना चाहिए। ज्यादा ठडं बढ़ने पर बच्चे को हाइपोथर्मिया होने का रिस्क रहता है, इसीलिए उन्हें गर्म कपड़े पहनाकर रखना चाहिए। उनके सिर, हाथ और पैरों को ठीक ढंग से ढंकना चाहिए। 

रोज़ न नहलाएं - छोटे बच्चों को सर्दियों के मौसम में रोज नहलाना सही नहीं होता है। इसके बजाय उनकी स्पंजिंग के जरिये सफाई कर सकते हैं। इसेस शरीर में जमने वाली गंदगी, बैक्टीरिया आसानी से क्लीन हो जाएंगे। बच्चों को एक या दो दिन के गैप में नहलाना ज्यादा सही रहेगा। 

स्किन केयर लोशन/मॉइश्चराइज़र करें यूज - सर्दियों में बच्चों की स्किन तेजी से ड्राई और रफ होने का खतरा रहता है। स्किन पर रैशेज, चकत्ते भी होने लगते हैं, इससे बचाव के लिए रोजाना बच्चे को मॉइश्चराइज़र या स्किन केयर लोशन लगाना चाहिए। 

तेल की मालिश - बच्चे को विंटर सीजन में हेल्दी रखने के लिए मालिश बहुत जरूरी है। इस मौसम में जैतून या सरसों के तेल से न्यू बोर्न बेबी की मालिश की जा सकती है। इससे शरीर में गर्माहट आने के साथ ही हड्डियों में मजबूती भी आती है। 

ब्रेस्ट फीडिंग - कई महिलाएं नवजात को दूध पिलाने में काफी लापरवाही करती हैं। ये ध्यान रखना जरूरी है कि न्यू बोर्न बेबी के सही विकास के लिए सही तरीके से ब्रेस्ट फीडिंग जरूरी है जो कि उन्हें पर्याप्त पोषण देती है, इससे बच्चा सर्दियों में जल्द बीमार नहीं पड़ता है।