23 Jul 2024
बदलती लाइफस्टाइल की वजह से चेहरे पर निखार लाना बेहद मुश्किल होता है। जिसके चलते फेस पर रिंकल्स दिखने लगते हैं।
ऐसे अगर आप पार्लर जाकर पैसे खर्च नहीं करना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसे आप ट्राई कर सकती हैं।
पपाया फेशियल रिंक्लस के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए कच्चे दूध में संतरे का रस मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं।
फिर उससे क्लेंजिंग करें और 20 सेकंड बाद गीली रूई से चेहरे को साफ कर लें। अब फेस को टोनिंग करने के लिए गेंदे के फूल को उबालें और उसे ठंडा करके पानी से स्प्रे करें।
क्रीम मसाज के लिए फ्रूट बेस्ड क्रीम को चेहरे लेकर गर्दन तक लगाएं। पहले ऊपर की तरफ और फिर 5-7 मिनट तक हल्का प्रेशर देते हुए मसाज करें।
इसके अलावा पके पपीते के टुकड़े, शहद व भीगी मसूर दाल का पेस्ट बनाएं। फिर उसे चेहरे वा गर्दन पर 15 मिनट लगाकर रखें, फिर साफ पानी से धो लें।
इस फेशियल न सिर्फ चेहरे का ग्लो बढ़ेगा, बल्कि इससे स्किन की इलास्टिसिटी भी बढ़ेगी और झुर्रियों की समस्या दूर होगी।