Logo
Amit shah in Kolkata: कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला बोला। शाह ने कहा कि बंगाल में रवींद्र संगीत की जगह बमों की आवाज सुनाई दे रही है।

Amit shah in Kolkata: कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला बोला। शाह ने कहा कि बंगाल में रवींद्र संगीत की जगह बमों की आवाज सुनाई दे रही है। शाह ने कहा कि ममता बनर्जी राज्य में घुसपैठ स्पॉन्सर कर रही हैं। अमित शाह ने 2026 में बंगाल में दो-तिहाई बहुमत से बीजेपी सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ दो सीटों से शुरुआत की थी और अनुच्छेद 370 को हटाने का संकल्प पूरा किया।

बंगाल में विरोध प्रदर्शनों का माहौल
हाल ही में बंगाल में एक महिला डॉक्टर की हत्या के बाद राज्य में विरोध प्रदर्शनों का माहौल है। डॉक्टरों और समाज के विभिन्न वर्गों ने इस घटना पर नाराजगी जताई और न्याय की मांग की। यह विरोध केवल न्याय के लिए ही नहीं, बल्कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार और महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर भी सवाल उठा रहा है। हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक के बाद डॉक्टरों ने विरोध स्थगित कर दिया, पर राज्य में तनाव अब भी बना हुआ है।

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी ने अपेक्षाकृत तटस्थ रुख अपनाया। लेकिन इसे वाम दलों को समर्थन भी मिलने की बात कही जा रही है। बीजेपी उम्मीद कर रही है कि इस विरोध की लहर के बीच बीजेपी अगले विधानसभा चुनाव में टीएमसी सरकार के खिलाफ माहौल बनाएगी। अमित शाह ने बंगाल की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि टीएमसी के कार्यकर्ता बीजेपी समर्थकों को वोट देने से रोकते हैं। 

ममता सरकार के खिलाफ बढ़ता असंतोष
बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ असंतोष बढ़ता जा रहा है। अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब लोकसभा चुनावों में बीजेपी की सीटें घटीं, तो ममता बनर्जी ने खुशी मनाई। लेकिन, बीजेपी ने हर चुनौती का सामना किया है। बीजेपी 2026 में बंगाल में सरकार बनाएगी। बता दें कि बीजेपी ने संदेशखली में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया था, लेकिन लोकसभा चुनाव में इसका कुछ खास फायदा पार्टी को नहीं हुआ था। 

5379487