Logo
Amit Shah Jharia Rally speech: गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार(12 नवम्बर को) झारखंड के झरिया में चुनावी रैली काे संबोधित किया। इस मौके कांग्रेस-JMM गठबंधन पर हमला बोला।

 

Amit Shah Jharia Rally Speech:अमित शाह ने मंगलवार को झारखंड के झरिया में चुनावी रैलरी को संबोधित किया। इस मौके पर गृह मंत्री ने जेएमएम और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री शाह ने कहा कि जिन लोगों ने झारखंड में पैसों की लूट की है, उन्हें उल्टे लटकाया जाएगा।  शाह ने कहा कि यहां पर कांग्रेस और जेएमएम के नेताओं से करोड़ों रुपए जब्त किए गए हैं। यह सारे पैसे झारखंड के युवाओं और माताओं-बहनों के हैं।

जनता की पाई-पाई वसूली जाएगी
अमित शाह यहीं नहीं रुके। रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप यहां पर बीजेपी की सरकार बनाइए और हम इन करोड़ों रुपए के लूटेरों को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे। इन लोगों ने राज्य के आदिवासियों, पिछड़ों और युवाओं से जो पैसे लूटे हैं, उसकी पाई पाई की वसूली की जाएगी और राज्य के खजाने में जमा कराया जाएगा। 

राहुल गांधी पर साधा निशाना
अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा कई ऐसी घोषणाएं करते हैं जिन्हें पूरा नहीं किया जाता। अब वह खुद भी ये बात कह रहे हैं। राहुल बाबा की पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कह रहे हैं किसी भी घोषणा को पूरा नहीं किया जाएगा। लेकिन, मोदी जी की गारंटी पत्थर पर लिखी लकीर की है। हम सभी गारंटियों को पूरा करेंगे। झारखंड के लोग 20 नवम्बर को आगे आएं और बीजेपी को वोट दें। 

आपके वोट से तय होगा झारखंड का भाग्य
शाह ने कहा कि आने वाली 20 तारीख को आप सभी को वोट करना है। आपका एक एक वोट झारखंड के भाग्य का फैसला करेगा। आपके एक वोट से यह तय होगा कि आप राज्य में जेएमएम चाहते हैं जिसने खुद को अरबपति, खरबपति बनाया है या फिर आप नरेंद्र मोदी को लाना चाहते हैं जिन्होंने गरीब महिलाओं को लखपति दीदी बनाया है। यह फैसला अब आप लोगों के हाथ में है। 

झारखंड से घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर झारखंड में घुसपैठियों को लेकर सख्त कदम उठाए जाएंगे। शाह ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है, तो एक समिति का गठन किया जाएगा जो विदेशी घुसपैठियों की पहचान करेगी और उन्हें राज्य से बाहर निकालेगी। शाह ने कहा कि ऐसे लोग आदिवासी महिलाओं से शादी करके उनकी जमीन हथिया रहे हैं, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कांग्रेस ने भी किया पलटवार
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अमित शाह के बयान का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी लोगों को डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों को झारखंड और महाराष्ट्र में जनता का समर्थन प्राप्त है। रमेश ने दावा किया कि बीजेपी ने हरियाणा में 20 सीटों पर गड़बड़ी की थी, और कांग्रेस को इस बार सतर्क रहना होगा। जनता कांग्रेस और JMM गठबंधन को समर्थन देगी और निर्णायक जनादेश देगी।

haryan Govt ad mp Ad CH Govt mp Ad jindal steel jindal logo
5379487