Ayodhya Ram Mandir Drone: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से सनसनीखेज खबर है। राम मंदिर परिसर में जबरदस्त भीड़ के बीच सोमवार (17 फरवरी) को ड्रोन उड़ता हुआ पहुंच गया। दर्शन मार्ग पर उड़ रहे ड्रोन को देखकर हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मी तुरंत अलर्ट हो गए। एंटी ड्रोन सिस्टम से सुरक्षा बलों ने ड्रोन को मार गिराया है। सूचना पर बम डिस्पोजल दस्ता पहुंचा। ड्रोन की सघन जांच की है। जांच में सब कुछ सामान्य मिला है। पुलिस अब ड्रोन कैमरा उड़ाने वाले शख्स की तलाश कर रही है। 

मंदिर में उमड़ रही भारी भीड़ 
प्रयागराज महाकुंभ के कारण रामलला के दर्शन करने अयोध्या राम मंदिर में भारी भीड़ पहुंच रही है। सोमवार (17 फरवरी) को भी मंदिर में जबरदस्त भीड़ थी। शाम 7 बजे राम मंदिर परिसर में ड्यूटी पॉइंट, बैचिंग प्लांट के पास ड्रोन कैमरा उड़ते हुए पहुंचा। गेट नंबर-3 पर भीड़ के ऊपर उड़ रहे ड्रोन देखते ही सुरक्षा बल अलर्ट हो गए। सुरक्षा बलों ने तुरंत एंटी-ड्रोन सिस्टम ने ड्रोन को मार गिराया।  

सुनील ने दर्ज कराई FIR 
घटना के बाद अयोध्या के कटरा चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने राम जन्मभूमि थाने में मामले में FIR दर्ज कराई है। सुनील ने FIR में बताया कि राम मंदिर परिसर में ड्यूटी पॉइंट, बैचिंग प्लांट के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ड्रोन कैमरे को प्रतिबंधित क्षेत्र में उड़ाते हुए जानबूझकर गिराया गया।शक है कि भगदड़ मचाने की साजिश के तहत भारी भीड़ के बीच ड्राेन उड़ाया गया। पुलिस के मुताबिक, ड्रोन आसपास के किसी शादी समारोह से जुड़ा हो सकता है। मामले की जांच के बाद ही सही कारण पता चलेगा।

राम मंदिर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित 
बता दें कि राम मंदिर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है। हवाई जहाज तक को मंदिर के ऊपर से उड़ने की परमिशन नहीं है। ड्रोन उड़ाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है। राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी SSF यानी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के हाथों में हैं। 200 जवान मंदिर की सुरक्षा में तैनात हैं।