Logo
Bengaluru Water Crisis: कर्नाटक की राजधानी और भारत के सिलिकॉन सिटी के नाम से मशहूर बेंगलुरु में पानी की भारी किल्लत हो गई है। 3 हजार से ज्यादा बोरवेल सूख गए हैं। टैंकर में भरकर बेचे जाने वाले पानी की कालाबाजारी की जा रही है।

Bengaluru Water Crisis: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पानी की भारी किल्लत हो गइ गई। शहर में पानी की कीमत अचानक बढ़ गइ है। एक टैंकर पानी के 500 रुपए के बदले 2 हजार रुपए तक की कीमत वसूली जा रही है। डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि बेंगलुरु में करीब 3 हजार से ज्यादा बोरवेल सूख गए हैं। इसके साथ ही बेंगलुरु शहर के आसपास के कई इलाके भी इसी समस्या का सामना कर रहे हैं। 

कावेरी नदी से पानी की सप्लाई जारी
सरकार ने कहा है कि पानी की कमी को दूर करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। पानी की कालाबाजारी में शामिल टैंकर्स जब्त किए जा रहे है। साथ ही यह भी पता किया जा रहा है कि पानी कहां से लाकर बेच रहे हैं। कावेरी नदी से की जा रही पानी की सप्लाई जारी रखी जा रही है। इसके साथ ही टैंकर्स के जरिए लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए भी काम किया जा रहा है। 

शिवकुमार ने केंद्र पर साधा निशाना
डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा कि अगर मेकेदातु परियोजना पूरी हो जाएगी तो शहर को इस तरह पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, केंद्र सरकार इसमें मदद नहीं कर रही है। कावेरी बेसिन में रिजर्वार बनाने में अगर पड़ोसी राज्य तमिलनाडु से सहमति बन जाती है तो इसका समाधान हो सकता है। 

जब्त होंगे बगैर रजिस्ट्रेशन वाले टैंकर
डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा है कि शहर के सभी टैंकर मालिकों को चेतावनी दी गई है कि वह अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। हालांकि 6 फरवरी तक सिर्फ 219 टैंकरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। टैंकर मालिकों से कहा गया है कि वह 7 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया पूरी कर लें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो टैंकर जब्त किए जा सकते हैं।

5379487