Nitish Kumar, Naveen Patnaik Bharat Ratna: जनता दल यूनाईटेड के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के नेता भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग करने लगे हैं। बुधवार, 25 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक को भी भारत रत्न देने की मांग की। सिंह ने कहा कि ये दोनों नेता अपने-अपने राज्यों के विकास में अहम भूमिका निभा चुके हैं और देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के हकदार हैं।
नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को मिलना चाहिए सर्वोच्च सम्मान
बेगूसराय में मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, "बिहार, जहां कभी जर्जर सड़कें, स्कूल और इमारतें थीं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा। इसी तरह, नवीन पटनायक ने ओडिशा को कई वर्षों तक अपनी सेवा दी। ऐसे नेताओं को भारत रत्न जैसे सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए।"
VIDEO | "Despite Lalu's efforts, Nitish Kumar will lead Bihar to victory. The NDA government will be formed again in Bihar in 2025. Nitish Kumar has elevated Bihar, and Naveen Patnaik has served Odisha for years; such leaders should be honoured with the Bharat Ratna," says Union… pic.twitter.com/8m4gxqGTdG
— Press Trust of India (@PTI_News) December 25, 2024
विधानसभा चुनाव में एनडीए की होगी जीत: गिरिराज सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और एनडीए की सरकार बनेगी।
सिंह ने कहा, "कोई भ्रम में न रहे। लालू जी लाख कोशिश कर लें, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा और एनडीए फिर से सरकार बनाएगी। नीतीश कुमार वर्षों से सीएम रहे हैं। आज के तीस साल के बच्चे लालू जी का जंगलराज नहीं देखे हैं।"
RJD और BJP में तकरार
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सीएम आवास पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के चार करीबी लोग, जिनमें से दो दिल्ली में हैं, भाजपा नेतृत्व के संपर्क में हैं। हालांकि, नीतीश कुमार भरे मंच से इस बात को दोहराते रहे हैं कि वह अब कहीं नहीं जाएंगे और भाजपा के साथ ही चुनाव लड़ेंगे।
अगले साल होनी है विधानसभा चुनाव
बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 2025 के अंत में होने की संभावना है। भाजपा और जेडीयू नेताओं का मानना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए फिर से सत्ता में लौटेगी।