Logo
Saphala Ekadashi 2024 Upay: आज 26 दिसंबर, गुरुवार को पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी है। इस तिथि को सफला एकादशी के तौर पर मनाया जा रहा है। आज के दिन गौ माता से जुड़ा एक गुप्त उपाय करने से संकट दूर होने लगते है।

Saphala Ekadashi 2024 Upay: आज 26 दिसंबर, गुरुवार को पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी है। इस तिथि को सफला एकादशी के तौर पर मनाया जा रहा है। सनातन धर्म शास्त्रों में सफला एकादशी व्रत का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन विधि-विधान से जगत के पालनहार भगवान श्री हरि नारायण की पूजा करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि और शांति का वास होता है। साथ ही जातक के जीवन से कष्टों का प्रभाव भी कम होने लगता है। ऐसे और भी कई उपाय है, जिन्हें सफला एकादशी के दिन करने से विभिन्न तरह के लाभ की प्राप्ति होती है। चलिए जानते है गौ माता से जुड़ा एक सफला एकादशी उपाय- 

सफला एकादशी 2024 उपाय 
(Saphala Ekadashi 2024 Totka) 

आज सफला एकादशी व्रत का संकल्प लें। भगवान नयारण और मां लक्ष्मी की पूजा के पश्चात व्रती महिला साधक रोटी में थोड़ा घी डालकर और दूरवा रखकर लक्ष्मी जी का ध्यान करें। इसके बाद इस रोटी को गौ माता को खिला दें। इस उपाय को करने से घर-परिवार में चल रही आर्थिक तंगी का नाश होता है। 

सफला एकादशी 2024 का महत्व 
(Importance of Saphala Ekadashi)

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सफला एकादशी का व्रत साधक के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आता है। इस दिन व्रती साधक को भगवान विष्णु की सच्ची आस्था और स्वच्छ विचारों के साथ विष्णु भगवान की पूजा करनी चाहिए। इससे उसे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होने लगती है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487