Saugat-e-Modi kit: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ईद-उल-फित्र से पहले देशभर के 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों तक खुशियां पहुंचाने का अनूठा अभियान शुरू किया है। इसके तहत पार्टी के कार्यकर्ता पूरे देश में मुस्लिम, सिख और ईसाई समुदाय के लोगों के बीच जाएंगे और उन्हें सौगात-ए-मोदी की किट देंगे। इस विशेष किट में खाद्य सामग्री से लेकर कपड़े तक शामिल होंगे।
सौगात-ए-मोदी किट में क्या-क्या है?
प्रत्येक किट में 1 किलो खजूर, 500 ग्राम सेवइयाँ, 250 ग्राम मिश्रित ड्राई फ्रूट्स, 1 किलो चीनी जैसी राशन सामग्री के साथ-साथ महिलाओं के लिए 5 मीटर कपड़ा और पुरुषों के लिए सफेद कुर्ता-पायजामा सेट भी शामिल होगा। बच्चों के लिए किट में नई टोपी और मिठाई भी दी जाएगी। प्रत्येक किट की अनुमानित लागत 500-600 रुपए बताई जा रही है।
वितरण करने का पूरा प्लान
इस अभियान को पूरा करने के लिए भाजपा के 32,000 अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता देशभर की 3,000 मस्जिदों के सहयोग से काम करेंगे। खास बात ये है कि इस अभियान में 50% से अधिक महिला कार्यकर्ता काम करेंगी, ताकि मुस्लिम महिलाओं को आसानी से इन किटों का लाभ मिल सके। किट वितरण की प्रक्रिया में पहले गरीब मुहल्लों की सूची तैयार की जाएगी और ईद से दो दिन पहले घर-घर जाकर ये किट बांटी की जाएंगी।
इसके अलावा, हर जिले में 'ईद मिलन' कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जहां सभी समुदाय के लोग एक साथ ईद की खुशियां मना सकेंगे।
भाजपा ने क्यों शुरू किया यह अभियान?
इस अभियान की शुरुआत दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से होगी, जहां BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद कुछ किट वितरित करेंगे। BJP के अनुसार, यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत का हिस्सा है, जबकि विपक्षी दल इसे चुनावी रणनीति बता रहे हैं। विपक्षी नेताओं का कहना है कि भाजपा का यह अभियान मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए लाया गया है।
मौलाना साजिद रशीदी ने इस पहल की सराहना की
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के चेयरमैन मौलाना साजिद रशीदी ने भाजपा के 'सौगात-ए-मोदी' की सराहनी की। उन्होंने कहा, "ईद के अवसर पर भाजपा सरकार द्वारा 32 लाख मुसलमानों को सौगात-ए-मोदी ईद किट वितरित की जा रही है। यह एक सराहनीय पहल है क्योंकि इससे पार्टी के प्रति मुसलमानों की नफरत को कम करने में मदद मिल सकती है।''