Delhi PWD Report on Flyover Safety: दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सर्वे में पता चला कि दिल्ली के अंदर 17 फीसदी फ्लाईओवर के ज्वाइंट एक्सपेंशन खराब हैं, जो आगे चलकर बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। ज्वाइंट एक्सपेंशन खराब होने की वजह से फ्लाईओवर की ऊपरी कारपेटिंग भी खराब हो रही है। इससे फ्लाईओवर की स्ट्रक्चरल सेफ्टी भी धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही है। बता दें कि पीडब्ल्यूडी की पांच टीमों ने मिलकर दिल्ली के अलग-अलग डिवीजन में मौजूद कुल 102 फ्लाईओवर का सर्वे करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है
मंत्री प्रवेश वर्मा ने मांगी थी रिपोर्ट
दरअसल, दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बीजेपी सरकार के गठन के बाद फ्लाईओवर के सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा था। इसके लिए पीडब्ल्यूडी की 5 अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं, जिन्हें फ्लाईओवर के पास अतिक्रमण, सफाई, सेफ्टी स्ट्रक्चर और ग्रीनरी का सर्वे करने के निर्देश दिए गए थे। टीम की ओर से करीब एक महीने के सर्वे के बाद रिपोर्ट सौंपी गई, जिसमें खुलासा हुआ, कि कुल 102 फ्लाईओवर में से 17 फ्लाईओवर के ज्वाइंट एक्सपेंशन खराब हैं। इन्हें जल्द से जल्द रिपेयर किए जाने की जरूरत है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें फ्लाईओवर आईपी एस्टेट, आईआईटी, कालकाजी, सफदरजंग अस्पताल, अफ्रीका एवेन्यू, मोती माग, पंचशील क्लब, सावित्री सिनेमा, नेहरू प्लेस, एंड्रूजगंज, पंजाबी बाग, मायापुरी, नेल्सन मंडेला, ब्रिटानिया चौक, जगतपुरी और लोनी रोड फ्लाईओवर शामिल हैं। बता दें कि आईपी एस्टेट इन सभी में से सबसे पुराना फ्लाईओवर है।
जॉइंट एक्सपेंशन को रिपेयर करने की जरूरत
बता दें कि अलग-अलग मौसम के दौरान फ्लाईओवर में फैलने और सिकुड़ने के लिए ज्वाइंट एक्सपेंशन लगाया जाता है। ऐसे में अगर ज्वाइंट एक्सपेंशन खराब हो जाता है, तो फ्लाईओवर का मेन स्ट्रक्चर काफी खतरनाक हो जाता है। अधिकारियों ने बताया कि गर्मियों के दिनों में तापमान 40-45 डिग्री सेल्सियस तक होता है, जिससे कंक्रीट काफी एक्सपेंड हो जाता है।
इस बीच अगर अचानक बारिश हो जाए, तो कंक्रीट वापस तेजी से सिकुड़ने लगेगा, जिससे कंक्रीट स्ट्रक्चर में दरारें पड़ जाती हैं। ऐसे में जल्द ही जॉइंट एक्सपेंशन की मरम्मत की जानी चाहिए। इतना ही फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण भी एक गंभीर समस्या है। रिपोर्ट में कहा गया कि लगभग सभी फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण की समस्या है, जिसे हटाने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: आनंद विहार से रेल परिचालन प्रभावित, तकनीकी खराबी के कारण कई ट्रेनों पर पड़ा असर