CBI Busts Trafficking Racket: रुस में हैदराबाद के युवक की मौत होने के एक दिन बाद सीबीआई ने गुरुवार को इस मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने भारतीयों को रुस लेक जाकर वहां की आर्मी में जॉइन कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। ऐसा माना जा रहा है कि कि दो दर्जन से ज्यादा भारतीयों को रुस में यूक्रेन के खिलाफ मोर्चे पर तैनात किया गया है और उन्हें यह जंग लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इन सभी लोगों को रुस में ज्यादा वेतन दिलाने का झांसा देकर रुस ले जाया गया है।
सात शहरों के 10 ठिकानों पर छापेमारी
जांच एजेंसी ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को सात शहरें में 10 ठिकानों पर छापेमारी की गई। खासकर उन एजेंट्स के दफ्तरों और घरों पर दबिश दी। सीबीआई की टीम ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, अंबाला, चंडीगढ़ और मदुरै में छापा मारा। सीबीआई इस मामले में बाबा व्लॉग्स नामक यू ट्यृब चैनल चलाने वाले और दुबई में रहने वाले फैसल खान का भी नाम शामिल है।
CBI Busts Major Human Trafficking Networks.
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 7, 2024
▪️Searches underway at more than 10 locations in 07 Cities.
▪️Case registered against various Visa Consultancy Firms and Agents on allegations of hiring/sending youths to Russia-Ukraine war zone in the guise of lucrative jobs.
▪️So… pic.twitter.com/ab6JNXlzat
हेल्पर की जॉब दिलाने के बहाने ले गए रूस
रूस में फंसे लोगों के परिवार के सदस्यों ने फैसल खान के इस रैकेट में शामिल होने की बात कही थी। बता दें कि रुस में फंसे भारतीयों के परिवार के लोगों के मुताबिक, जो लाेग फंसे हैं उन्हें हेल्पर का जॉब दिलाने की बात कही गई थी। जब वे रूस पहुंचे तो उनसे जबरदस्ती सेना में हेल्पर का जॉब करने के दस्तावेजों पर साइन करा लिए गए। इसके बाद इन लोगों को थोड़ी बहुत ट्रेनिंग देकर यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।