Randeep Surjewala Remark on BJP MP Hema Malini: भाजपा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ गंदी बात बोलने वाले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार, 4 अप्रैल को सफाई दी है। उन्होंने कहा, मेरा हेमा मालिनी को कभी भी अपमान या चोट पहुंचाने का इरादा नहीं था। हेमा मालिनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सुरेजवाला भाजपा के निशाने पर हैं। पहले आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय, फिर शहजाद पूनावाला, सुधांशु त्रिवेदी, कंगना रनौत समेत कई नेताओं ने सुरेजवाला और कांग्रेस को महिला विरोधी बताया। खुद हेमा मालिनी ने भी हमला बोला।
अमित मालवीय ने शेयर किया था वीडियो
भाजपा आइटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने बुधवार को कांग्रेस नेता सुरेजवाला का वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा कि कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने एक घृणित लैंगिक टिप्पणी की है, जो न केवल हेमा मालिनी बल्कि आम तौर पर महिलाओं के लिए अपमानजनक और अपमानजनक है।
Congress MP Randeep Surjewala makes a vile sexist comment, that is demeaning and derogatory, not just for Hema Malini, who is an accomplished individual, but women in general. He asks, “MLA/MP क्यों बनाते हैं? ताकि वो हमारी आवाज़ उठा सकें, हमारी बात मनवायें, इसीलिए बनाते होंगे।… pic.twitter.com/JO0UIXSOt1
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 3, 2024
वीडियो को तोड़ने मरोड़ने का लगाया आरोप
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा नेता ने जिस वीडियो को पोस्ट किया, वह एडिटेड है। यह मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों और भारत के संविधान को नष्ट करने की साजिश से देश का ध्यान भटकाने के लिए किया गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के आईटी सेल ने फर्जी खबरों को संपादित करने, विकृत करने और फैलाने की आदत विकसित कर ली है, ताकि वह देश के मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका सके। कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरा वीडियो सुनें। मैंने कहा कि हम हेमा मालिनी का भी बहुत सम्मान करते हैं, क्योंकि उन्होंने धर्मेंद्र जी से शादी की है और हमारी बहू हैं।
पीएम मोदी से क्यों नहीं पूछते ये सवाल
सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी के महिला विरोधी प्यादों को इस वीडियो को काटने का आदेश दिया गया था, लेकिन इन्हीं प्यादों ने कभी प्रधानमंत्री से यह नहीं पूछा कि उन्होंने एक महिला सांसद को संसद में शूर्पणखा क्यों कहा? एक महिला सीएम को इतने अभद्र तरीके से क्यों ट्रोल किया गया? क्या कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को जर्सी गाय कहना सही है? मेरे कहने का मतलब इतना है कि सार्वजनिक जीवन में हर किसी को जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए, चाहे वह नायब सैनी जी हों, खट्टर जी हों, या मैं। हर कोई अपने काम के आधार पर उठता या गिरता है।
हेमा मालिनी हमारी बहू
सुरजेवाला ने कहा कि न तो मेरा इरादा हेमा मालिनी जी का अपमान करने का था और न ही किसी को ठेस पहुंचाने का। इसलिए मैंने साफ कहा कि हम हेमा मालिनी जी का सम्मान करते हैं और वह हमारी बहू हैं। बीजेपी खुद महिला विरोधी है, इसीलिए वह देखती है और कांग्रेस नेता ने कहा कि हर चीज को महिला विरोधी नजरिए से समझती है और अपनी सुविधा के अनुसार झूठ फैलाती है।
पूनावाला ने कहा- कांग्रेस की मानसिकता यही है
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस की एकमात्र पहचान नारी शक्ति का अपमान करना है। यह सुरजेवाला के क्रूर, असभ्य, घृणित, स्त्री द्वेषी और लिंगवादी बयानों से एक बार फिर साबित हुआ है और उन बयानों को दोहराया भी नहीं जा सकता जो उन्होंने हेमा मालिनी जी के लिए कहा है। तो इस तरह यूसीसी और शाहबानो से लेकर तीन तलाक तक महिलाओं के खिलाफ कांग्रेस का दृष्टिकोण बहुत आम है, वे सुरजेवाला के खिलाफ क्या कार्रवाई करेंगे, यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है, और नारी शक्ति निश्चित रूप से उन्हें इस चुनाव में दंडित करेगी।
#WATCH | Mathura, UP: On Congress leader Randeep Surjewala's statement on her, BJP MP Hema Malini, says "It is his work, they are in opposition. They will not speak well about it, we will do a counter attack. The people of Mathura are with me and they are all very happy. I have… pic.twitter.com/wEvLogEzuP
— ANI (@ANI) April 4, 2024
हेमा मालिनी बोलीं- जनता देगी जवाब
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यह उनका काम है। वे विपक्ष में हैं। वे अच्छा नहीं बोलेंगे। जवाब देने के लिए मथुरा के लोग हैं। मुझे पीएम मोदी का आशीर्वाद प्राप्त है।
क्या कहा था रणदीप सुरेवाला ने?
रणदीप सुरजेवाला एक अप्रैल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र के कैथल स्थित एक गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि हम विधायक क्यों बनाते हैं? ताकि वे हमारी आवाज उठा सकें। क्या कोई हेमा मालिनी तो है नहीं जो चाटने को बनी है?