Cyclone Fengal: साइक्लोन फेंगल के असर से दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ के हालात बने हुए हैं। 30 नवंबर को पुडुचेरी और तमिलनाडु के बीच लैंडफॉल के बाद यह चक्रवात कमजोर तो हो गया, लेकिन इसके प्रभाव से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।
पुडुचेरी में स्कूल और कॉलेज बंद
भारी बारिश को देखते हुए पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए. नमाचिवायम ने मंगलवार (3 दिसंबर) को सभी सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है। पुडुचेरी में अप्रत्याशित बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी ने पीड़ित परिवारों के लिए 5 हजार रुपए आर्थिक मदद का ऐलान किया। सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने शंकरपरानी नदी के पास बाढ़ प्रभावित इलाकों से 200 से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित निकाला।
#CycloneFengal
— Southern Command INDIAN ARMY (@IaSouthern) December 2, 2024
In response to the flooding caused by the opening of Veedur Dam gates on the Sankaraparani River, the #IndianArmy has now deployed the entire relief column to the Nonankuppam side of the river bank near NR Nagar, #Puducherry. With water levels yet to recede,… pic.twitter.com/x5zM4UJGSZ
तमिलनाडु में भारी तबाही
तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश और जलभराव के कारण गंभीर नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ₹2,000 करोड़ की अंतरिम राहत राशि की मांग की है। प्रभावित जिलों में चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, नागपट्टिनम और तंजावुर सहित 14 जिले शामिल हैं।
केरल में बारिश का रेड अलर्ट
आईएमडी ने केरल के कासरगोड, कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पलक्कड, त्रिशूर, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों में ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कर्नाटक में बारिश का पूर्वानुमान
बेंगलुरु सहित कर्नाटक के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है। दक्षिण कन्नड़ जिले में "भारी से बहुत भारी" बारिश की संभावना को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 3 दिसंबर को बंद रहेंगे।
साइक्लोन का अपडेट
मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, साइक्लोन फेंगल अब कमजोर होकर "गहरे दबाव वाले क्षेत्र" में बदल गया है। यह दक्षिण-पूर्वी और मध्य-पूर्वी अरब सागर की ओर बढ़ रहा है। बचाव और राहत कार्यों में सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं। हालांकि, भारी बारिश के कारण जनजीवन अभी भी सामान्य नहीं हो पाया है।