Logo
Amit Shah Vs Akhilesh Yadav: लोकसभा में बुधवार (2 अप्रैल) को अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा तो कहा, गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हीं की भाषा में करारा जवाब दिया।

Amit Shah Vs Akhilesh Yadav: लोकसभा में बुधवार (2 अप्रैल) को वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई। इस दौरान पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस के बीच कुछ रोचक लमहे भी देखने को मिले। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने मुस्कुराते हुए बीजेपी पर तंज कसा तो गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें उसी अंदाज में जवाब दिया। अखिलेश और अमित शाह के इस हास-परिहास भरे अंदाज पर जमकर ठहाके लगे।  

सांसद में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए यह बिल ला रही है। जो पार्टी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताती है, वह अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष तक नहीं चुन पा रही है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में टकराव है।

परिवार के 5 लोग ही चुनते हैं अध्यक्ष
अखिलेश यादव के इस बयान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हीं की भाषा में जवाब दिया। कहा, अखिलेश जी को मैं बता देना चाहता हूं कि हमारी पार्टी में 12-13 करोड़ सदस्य अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनती है, लेकिन देश की अन्य पार्टियों में परिवार के 5 लोग ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनते हैं। 

अगले 25 साल आप ही अध्यक्ष रहोगे
अमित शाह यहीं नही रुके, उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, अखिलेश जी मैं कहता हूं आपकी पार्टी में अगले 25 साल तक आप ही अध्यक्ष रहने वाले हो। इस पर अखिलेश यादव हंसते हुए उनका अभिवादन करने लगे। 

बीजेपी में मुकाबला चल रहा
अखिलेश यादव ने कहा, वक्फ बिल बड़ी आबादी के लिए आया है। इसलिए उनकी बातों को तवज्जो मिलना चाहिए। उन्होंने बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद की कुछ बातों पर सहमति जताई। साथ ही कहा, जो एक्स कांग्रेस वाले सदस्य हैं, वो ज्यादा बोल रहे हैं। बीजेपी में मुकाबला चल रहा है कि खराब हिंदू कौन बड़ा है। 

5379487