Dr BR Ambedkar Degrees List: बी आर अंबेडकर को लेकर इन दिनों देश में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है। इस बीच सोशल मीडिया पर डॉ बीबार अंबेडकर की डिग्रियों की लिस्ट वायरल हो रही है। यह लिस्ट यू ट्यूबर ध्रुव राठी ने शेयर किया है। इसे देखकर पता चलता है कि बीआर अंबेडकर ने किन प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में कब-कब पढ़ाई की है। इस लिस्ट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
अमित शाह के अंबेकडर वाले बयान से विपक्ष नाराज
बता दें कि हाल ही में संविधान की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर बीआर अंबेडकर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस संसद में जोरदार बहस हुई। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा की स्पीच में बीआर अंबेडकर का जिक्र किया। स्पीच के एक खास अंश पर कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने आपत्ति जताई। विपक्षी पार्टियां अब इस बयान पर अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग पर अड़ गई हैं। वहीं दूसरी ओर बीजेपी यह कह रही है कि अंबेडकर का सबसे ज्यादा अपमान कांग्रेस ने किया है।
Power of Education 💙 #BabaSaheb pic.twitter.com/RFJlF5pZux
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) December 19, 2024
ध्रुव राठी के पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स हैरान
यू ट्यूबर ध्रुव राठी ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें बाबा साहब की पढ़ाई-लिखाई का पूरा ब्यौरा है। इस तस्वीर में पूरी जानकारी है कि डॉ अंबेडकर ने भारत से लेकर विदेशों के किन शैक्षणिक संस्थानों में पढाई की थी और किन-किन विषयों में उन्होंने डिग्रियां हासिल की थी। इस लिस्ट से पता चलता है कि डॉ अंबेडकर किन विषयों की महारत रखते थे। यह एक ऐसी जानकारी है जिसके बारे में अब तक बहुत ज्यादा लोगों को पता नहीं है। यही वजह है कि ध्रुव राठी के पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स हैरानी जता रहे हैं।
प्राइमरी एजुकेशन महाराष्ट्र के सतारा से हासिल की
ध्रुव राठी ने अंबेडकर की डिग्रियों की लिस्ट से जुड़ी इस तस्वीर को पावर ऑफ एजूकेशन (शिक्षा की ताकत) कैप्शन के साथ शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि बाबा साहब अंबेडकर ने अपनी प्राइमरी एजुकेशन महाराष्ट्र के सतारा से ली है। इसके बाद सेंकेंडी एजुकेशन मुंबई के एल्फिंस्टन हाई स्कूल से पूरी की। साल 1913 में बॉम्बे यूनिवर्सिटी से इकोनॉकी और पॉलिटिकल सांइस में ग्रैजुएशन किया है। इसके अलावा न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया यूनिवर्सिटी से स्नाकोत्तर और पीएचडी की है। इस पढ़ाई के लिए बी आर अंबेडकर को स्कॉलरशिप मिली थी।
दुनिया के कई नामी यूनिवर्सिटी में की थी पढ़ाई
बी बार अंबेडकर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली थी। उन्होंने ग्रे कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की। हालांकि, कुछ आर्थिक तंगी की वजह से अंबेडकर को 1917 में भारत लौटना पड़ा। भारत आकर सिडेनहैम कॉलेज में बतौर प्रोफेसर पढ़ाने लगे। जब कुछ पैसे जुट गए तो फिर वह लंदन चले गए। अपने जुटाए पैसे और कुछ दोस्तों से उधार लेकर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से डीएससी और एमएससी की पढ़ाई की।
1952 में राज्यसभा सांसद बनाने गए थे अंबेडकर
1952 में देश की आजादी के बाद पहले लोकसभा चुनाव के बाद बीआर अंबेडकर को राज्यसभा सांसद बनाया गया। इसके बाद हैदराबाद स्थित ओस्मानिया यूनिवर्सिटी ने बीआर अंबेडकर को डी लिट की डिग्री से नवाजा। जब से बाबा साहब की डिग्रियों की लिस्ट सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुई हैं, सोशल मीडिया यूजर्स हैरान नजर आ रहे हैं। यूजर्स इस जानकारी को सामने लाने के लिए ध्रुव राठी को धन्यवाद दे रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि भारत में इतनी ज्यादा पढ़ाई लिखाई शायद ही किसी दूसरे नेता ने की है।
अमित शाह के किस बयान से भड़का विपक्ष
अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के दौरान कहा था कि आजकल अंबेडकर का नाम लेना एक फैशन हो गया है। जिसे देखो वह अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर कर रहा है। अगर इतना ज्यादा नाम इन लोगों ने भगवान का लिया होता तो सात जनमों के लिए स्वर्ग में जगह मिल जाता। इसी बयान को लेकर विपक्ष अमित शाह पर बिफरा हुआ। संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दो दिन कांग्रेस और बीजेपी के सांसद बस इसी पर बहस में लगे रहे। संसद परिसर में तनाव इतना बढ़ गया कि धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई।